Home International Fitness Fit India Movement Launch: फिट होगा इंडिया तभी तो हिट होगा इंडिया…

Fit India Movement Launch: फिट होगा इंडिया तभी तो हिट होगा इंडिया…

447
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत की, जिसका मकसद लोगों को शारीरिक रूप से सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित व जागरूक करना है। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें शिरकत करने के लिए उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के साथ-साथ कई अन्‍य क्षेत्रों की हस्तियां भी पहुंचीं। इस अभियान की शुरुआत ऐसे समय में की जा रही है, जबकि 29 अगस्‍त को ही हॉकी के जादूगर ध्‍यानचंद का जन्‍मदिन है, जिसे खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्‍होंने कहा, ‘अब स्थिति क्या है? टेक्नोलॉजी ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं और अब वही टेक्नोलॉजी हमें गिन-गिन के बताती है कि आज आप इतने कदम चले, अभी 5 हजार स्‍टेप नहीं हुए, 2 हजार स्‍टेप नहीं हुए, अभी और चलिए।’

पीएम मोदी ने इस दौरान पैदल चलने पर भी जोर दिया। उन्‍होंने कहा, ‘समय कैसे बदला है, उसका एक उदाहरण मैं आपको देता हूं। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति एक दिन में 8-10 किलोमीटर पैदल चल ही लेता था। फिर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदली, आधुनिक साधन आए और व्यक्ति का पैदल चलना कम हो गया।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘खेल का सीधा नाता है फिटनेस से। लेकिन आज जिस फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार खेल से भी आगे बढ़कर है। फिटनेस एक शब्द ही नहीं, बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here