Home International फिलहाल इमरान ही बने रहेंगे पाक के प्रधानमंत्री, 90 दिन के लिए...

फिलहाल इमरान ही बने रहेंगे पाक के प्रधानमंत्री, 90 दिन के लिए संसद हुई भंग

518
0
Imran Khan, prime minister of Pakistan

The Angle
इंटरनेशनल।
पाकिस्तान की सियासत में पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल मंडराए हुए थे जो कि फिलहाल कुछ समय के लिए थम गए है। आज पाकिस्तान की संसद में एक बड़ा उलट फेर हुआ है। इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है और अविष्वास प्रस्ताव को संसद में खारिज कर दिया गया है। अब 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने होंगे।तब तक इमरान खान ही पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे।

डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इंसाफ के लिए आवाम के बीच जाएंगे इमरान

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। विपक्ष की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए विशेष बेंच गठित की है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। सारी कौम से गद्दारी की कोशिश की जा रही थी।

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने कहा कि मैं माहिर खिलाड़ी हूं। क्या कर जाऊं क्या पता। इमरान खान ने लोगों को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस साजिश के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरें। इसके बाद इस्लामाबाद में रेड अलर्ट का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here