Home Rajasthan गहलोत सरकार ने बजट से पहले बेरोजगारों को दी बड़ी राहत, ऊर्जा...

गहलोत सरकार ने बजट से पहले बेरोजगारों को दी बड़ी राहत, ऊर्जा विभाग में होगी इतने पदों पर भर्ती

424
0

दा एंगल।
जयपुर।

प्रदेश में एक ओर जहां बेरोजगार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की गहलोत सरकार अपने दो साल से अधिक के कार्यकाल में बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में पद निकालकर राहत दी है। पिछले दो साल में करीब पचास हजार से करीब भर्तियां की है। वहीं अभी कई विभागोें में बड़ी संख्या में पद खाली है। ऐसे में सरकार जल्द ही बेरोजगारों को राहत देते हुए सीधी भर्तियां निकालेगी।

बजट में सीएम ने की थी घोषणा

गहलोत सरकार ने प्रदेश की कमान 2018 में संभाली थी। इसके बाद से सरकार ने समय-समय पर नई भर्तियां निकाली चाहे वो मेडिकल विभाग हो या शिक्षा विभाग। सरकार ने भर्तियां निकाल कर परीक्षा की तैयारियां कर रहे विद्यार्थियों को राहत दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले बजट में 53 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसमें शिक्षा विभाग के 41 हजार पद थे। इसको देखते हुए सरकार ने हाल ही में रीट के 31 हजार से अधिक पद निकाले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2,489 अस्थायी पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1,692, अध्यापक के 411 और कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं।

प्रदेश के बेरोजगारों को दी राहत

अब प्रदेष की गहलोत सरकार ने बजट से पहले बेरोजगारों को बड़ा तोहफा देते हुए ऊर्जा विभाग में 2370 पदों पर नई भर्तियां निकाली है। इसके लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. इन पदों में इंजीनियर के अलावा लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन बिजली कंपनियों में सहायक अभियंता के 39, लेखा अधिकारी के 11, कार्मिक अधिकारी के 6, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13, कनिष्ठ अभियंता के 946, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27, स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46 और कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के 920 पदों सहित कुल 2370 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट में कांस्टेबल के नए पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here