Home Education गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम

गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को राहत देने के लिए उठाया बड़ा कदम

557
0
बेरोजगारी (सांकेतिक तस्वीर)

The Angle

जयपुर।

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी भर्तियों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र लाल कुमावत को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सेवानिवृत्त IAS खेमराज, पंजीयन मुद्रांक महा निरीक्षक महावीर प्रसाद, RPSC सचिव शुभम चौधरी, सेवानिवृत्त RAS सहित सलाहकार कर्मचारी चयन बोर्ड बद्रीनारायण को समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग जय सिंह सदस्य सचिव हैं।

कमेटी को एक माह में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

अब भर्ती प्रक्रिया को मजबूती देने और भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से कराने के लिए समिति रिपोर्ट देगी। इसके लिए समिति को भर्ती प्रक्रिया के सारे पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करना होगा। समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके लिए प्रमुख सचिव हेमंत गेरा फाइल पर अनुमोदन किया है।

कमेटी भर्तियों को निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कराने की करेगी अनुशंसा

बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न राजकीय सेवाओं में भर्तियों की प्रक्रिया समय पर पूरा करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्देश दिया था। यह समिति भर्तियों को निर्बाध तरीके से राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुरूप कराने की अनुशंसा करेगी। समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी।

कमेटी के गठन से जहां सरकारी भर्तियां समय पर हो सकेंगी और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं विभागों को भी समय रहते जरूरत के हिसाब से कर्मचारी मिल सकेंगे। इसका असर सरकार के कामकाज पर भी देखने को मिलेगा और सरकार प्रदेशवासियों के हित में ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर पाएगी। समय पर भर्तियां होने से अभ्यर्थियों को भी पढ़ाई का पर्याप्त समय मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here