Home National जाने कैसे हुई गोवा पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा की मौत…

जाने कैसे हुई गोवा पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा की मौत…

492
0
नंदा

द एंगल।

गोवा।

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का कल रात नई दिल्ली में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। प्रणब नंदा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा इस साल 25 फरवरी को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया था।

 पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा की मौत-

पुलिस महानिरीक्षक जसपाल सिंह ने नंदा की मौत की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि जब हमें यह जानकारी मिली तो उस पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल था। हमें यकीन नही हो रहा था सच में ऐसा हुआ है। यह स्तब्ध करने वाला था।
सिंह ने बताया कि, हमें उनके परिवार द्वारा उनके निधन की खबर मिली। हार्ट अटैक आने के कारण उनका निधन हो गया। वह शुक्रवार को गोवा में आधिकारिक समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के दौरे पर थे।
भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने ट्वीट किया, “गोवा पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा (आईपीएस) के निधन की खबर से दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।”

फ़रवरी में संभाला था कार्यभार-

गोवा के डीजीपी के तौर पर प्रणब ने फरवरी में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह गृहमंत्रालय में कई पदों पर काम कर चुके हैं और उन्हें एक सक्रिय और निष्ठापूर्ण अधिकारी माना जाता है। उनकी पत्नी सुंदरी नंदा भी एक आईपीएस हैं। वह दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here