
The Angle
जयपुर।
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 नवमतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड दिए। साथ ही प्रदेशभर में लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सूची अपडेट करने संबंधी कामों को बेहतर ढंग से करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस मौके पर सक्षम और वोटर हेल्पलाइन एप की लॉन्चिंग हुई, जबकि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैं भारत हूं नामक गीत भी लॉन्च किया गया।
मुख्य सचिव बोलीं- अजमेर कलेक्टर रहते भी लगाए थे एपिक कैंप, आईटी की मदद से सरल हुई प्रक्रिया
इस मौके पर मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2000 में वे अजमेर जिले की कलेक्टर थीं और प्रवीण गुप्ता तब प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। तब भी एपिक के लिए कैंप लगाए जाते थे। लेकिन तब काफी गलतियां होती थीं, पर अब आईटी की मदद से यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। वहीं इस बार के थीम वाक्य ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ को मुख्य सचिव ने अपने आपमें पूरा वाक्य बताया।
राज्यपाल मिश्र ने किया आह्वान- वोटर हेल्पलाइन की मदद से पंजीकरण जरूर करवाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने समारोह में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि जो मतदाता बनने के पात्र हैं वे लोग वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से अपना पंजीकरण जरूर करवाएं। साथ ही बताया कि जो लोग अक्टूबर 2024 को अपनी 18 साल की आयु पूरी कर लेंगे वे भी एप की मदद से अभी से खुद को मतदाता बनने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने रिमोट वोटिंग मशीन को भी एक अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि इस तकनीक को और उन्नत करना चाहिए ताकि इससे बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का दिन- राज्यपाल
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों के वोट देने की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि लोकतंत्र वहीं का मजबूत होता है जहां के मतदाता जागरूक होते हैं। राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिन लोकतंत्र में भागीदारी के लिए हम सभी को प्रेरित करता है।