Home Agriculture बीकानेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, स्वामी केशवानंद कृषि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह...

बीकानेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, स्वामी केशवानंद कृषि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

88
0
बीकानेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, स्वामी केशवानंद कृषि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

The Angle

जयपुर।

राज्यपाल कलराज मिश्र 3 दिन की यात्रा पर बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 19वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। यहां समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने 1 हजार 793 स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन डिग्री दी और 42 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन उपाधियां प्रदान कीं। 22 विद्यार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 1 विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया।

दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए नए जीवन की शुरुआत- मिश्र

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ये दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए नए जीवन की शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अर्जित ज्ञान से समाज और राष्ट्र के विकास में वे योगदान दें। वहीं प्रदेश में बालिकाओं का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती दर को उन्होंने नए भारत के निर्माण में सहायक बताया। वहीं राज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से खाद्यान्नों की आपूर्ति में भारत महाशक्ति बनकर उभरा है। कृषि शिक्षा में हमारे यहां नवाचार की भरपूर संभावनाएं हैं।

राज्यपाल मिश्र कल गंगासिंह यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

गौरतलब है कि राज्यपाल कल महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां एक लाख 11 हजार स्टूडेंट्स के लिए ग्रेजुएशन डिग्री जारी की जाएगी। गोल्ड मेडल और डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी। दोनों यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद राज्यपाल खाजूवाला में भारत-पाकिस्तान सीमा पर डटे जवानों से मुलाकात करेंगे।

Previous article2 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, पीएम मोदी ने किया स्वागत
Next articleरीट पेपर लीक की आशंका के बीच सतीश पूनिया ने राज्य सरकार को नेटबंदी पर भी घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here