Home Politics विधायकों की नाराजगी के बीच गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर...

विधायकों की नाराजगी के बीच गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर बोले- सब नियंत्रण में

396
0
उदयपुर पहुंचकर डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

The Angle

जयपुर।

जयपुर में कांग्रेस के 2 विधायकों द्वारा नाराजगी जताए जाने के एक दिन बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सब कुछ नियंत्रण में होने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के तीनों उम्मीदवार 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। 2 मंत्रियों लाल चंद कटारिया और राजेन्द्र सिंह यादव और तीन अन्य विधायकों के साथ चार्टर्ड विमान से उदयपुर पहुंचे डोटासरा ने डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए ये बात कही। डोटासरा ने बाताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आज उदयपुर जाने वाले थे, लेकिन उनका दौरा टल गया है। गौरतलब है कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए राज्य के कांग्रेस और निर्दलीय विधायक वहां एक होटल में ठहरे हुए हैं।

डोटासरा का दावा- सब नियंत्रण में, तीनों सीट पर जीत दर्ज करेगी पार्टी

डोटासरा ने कहा कि सब नियंत्रण में है… हम राज्यसभा की तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों (मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी), भाजपा के एक उम्मीदवार (घनश्याम तिवारी) और भाजपा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार (सुभाष चंद्रा) ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।

11 निर्दलीय, बसपा से कांग्रेस में आए 2 और कई कांग्रेसी विधायक उदयपुर में ठहरे

बता दें पार्टी सूत्रों का दावा है कि 13 में से 11 निर्दलीय विधायक और कांग्रेस के कई विधायक उदयपुर की होटल में हैं। वहीं कांग्रेस में शामिल हुए बसपा के 6 विधायकों में से 2 विधायक उदयपुर में हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले 6 विधायक राजेन्द्र गुढा, लखन मीणा, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, जोगिंदर अवाना और वाजिब अली सितंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ जोगिंदर अवाना और दीपचंद खैरिया उदयपुर में कांग्रेस विधायकों के साथ होटल में हैं। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान जब विधायकों को 34 दिनों तक एक जगह रखा गया था, तब कहा गया था कि प्रत्येक विधायक को सम्मान मिलेगा और कोई सिर्फ विधायक नहीं रहेगा।

खिलाड़ी बैरवा बोले- हमारे साथ न्याय नहीं हुआ, इसलिए दर्द होता है

उन्होंने सवाल किया कि लेकिन डेढ़ साल के बाद भी किसी ने नहीं पूछा कि तुम कैसे हो ? बैरवा ने कहा कि सरकार को बचाने में उन सभी विधायकों की भूमिका थी जो 34 दिन होटल में रुके थे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ न्याय नहीं किया गया। इस वजह से दर्द होता है। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के पक्ष में कांग्रेस के 108 सहित 126 विधायकों के होने का दावा किया है। 3 सीटों पर जीत के लिए उसे कुल 123 वोटों की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here