The Angle
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे गुलाबचंद कटारिया कल असम के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। इसके लिए कटारिया शपथग्रहण समारोह से एक दिन पहले गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। कटारिया अपनी पत्नी अनिता कटारिया के साथ डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से शुभ मुहूर्त में 12.15 मिनट पर असम सरकार के चार्टर विमान से वे रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें विदा किया। टेक ऑफ करने से पहले कटारिया भी भावुक हो गए।
गुलाबचंद कटारिया बोले- मेवाड़ ने जो प्यार दिया वो हमेशा याद रहेगा
कटारिया ने कहा कि मेवाड़ ने जो प्यार दिया है, वो हमेशा याद रहेगा। इसी के साथ पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व ने राष्ट्र निर्माण के लिए मुझ पर विश्वास जताया है, उसका आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेवाड़ से जुड़ी यादें कभी नहीं भूल पाऊंगा। कटारिया को विदाई देने पहुंचे शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली के साथ प्रमोद सामर, भंवरसिंह पंवार, किरण जैन, गजपाल सिंह समेत सभी कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू थे। वही गुवाहाटी में शपथ ग्रहण के लिए 100 से ज्यादा कटारिया के करीबी मित्र, रिश्तेदार और पार्टी नेता भी शामिल होंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कटारिया को उपरणा ओढ़ाकर और गदा भेंट कर किया विदा
वहीं कटारिया को असम के लिए रवाना करते समय सबकी आंखों में कटारिया के राज्यपाल बनने की खुशी और मेवाड़ छोड़कर जाने का ग़म साफ दिखाई दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने कटारिया को हनुमान जी की गदा भेंट की, इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कटारिया को उपरणा ओढ़ाकर विदा किया। इस मौके पर शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि कटारिया जी ने जाते-जाते हमें जो टिप्स दिए हैं, उसी आधार पर अब मेवाड़ में भाजपा की रणनीति तय करेंगे।
प्रदेश से करीब 2 दर्जन विधायक कटारिया के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के करीब 2 दर्जन विधायकों के शामिल होने की संभावना है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मेवाड़ और उदयपुर के कई विधायकों के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही जा रही है।