Home Politics हनुमान बेनिवाल का गहलोत-वसुंधरा पर हमला, पीएम मोदी से की दोनों के...

हनुमान बेनिवाल का गहलोत-वसुंधरा पर हमला, पीएम मोदी से की दोनों के नार्को टेस्ट कराने की मांग

377
0

द एंगल
जयपुर।
राजस्थान सरकार ने गुरूवार को अपने कार्यकाल का दूसरा साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर उनकी पार्टि ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं उनके विपक्षियों ने उनकी नाकामयाबियां गिना कर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। नागौर से सांसद हनुमान बेनिवाल ने भी एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। उन्होने कहा की गहलोत-वसुंधरा गठजोड की सच्चाई जनता के सामने आना जरूरी है। साथ ही बेनिवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गहलोत और वसुंधरा के नार्को टेस्ट की भी मांग की है।

बेनिवाल ने बताई राजे-गहलोत गठजोड की कहानी

बेनिवाल ने अपने ट्वीट में प्रदेश में हो रहे अपराधों पर भी चर्चा की। उन्होने कहा की प्रदेश में महिलाओं पर जब अपराध होते है जिसके लिए राजस्थान को शर्मसार होना पडता है लेकिन वसुंधरा राजे जो की राजस्थान की एक महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रह चुकी है, उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है। और जब भी राजस्थान कांग्रेस सरकार की तरफ से भाजपा पर आरोप लगाए जाते है तो राजे अक्सर चुप ही रहती है। ये बात राजे-गहलोत गठजोड की कहानी को कही ना कही बयां करती है।

गहलोत-वसुंधरा ने एक दूसरे को कानूनी कार्यवाही से बचाया

इसके साथ हनुमान बेनिवाल ने राजस्थान में होने वाले घोटालों की भी कुंडली खोली। उन्होने कहा की राजस्थान में खान घोटाले, माथुर आयोग बनाकर लीपापोती करना,एकल पट्टा प्रकरण,बजरी व परिवहन घोटाला,फन किंगडम स्कैम सहित ऐसे कई उदाहरण है जिनमे गहलोत-वसुंधरा ने एक दूसरे की मदद करके एक दूसरे को कानूनी कार्यवाही से बचाया।

राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के बंटाधार की सुपारी ले रखी है राजे-गहलोत ने

उन्होने बताया की हाल ही में राजस्थान में जब कोंग्रेस पार्टी की आपसी लड़ाई से सियासी संकट आया उसमें श्रीमती राजे ने भाजपा का पक्ष लेने की बजाय गहलोत सरकार को बचाने में पूरी मदद की व उनके सियासी सिपाही उस समय अक्सर गहलोत जी के आवास पर नजर आते थे। इसके साथ ही उन्होने गहलोत ओर राजे को फौजदार कप्तान बताया है और आरोप लगाया की इनके गठजोड और कारनामों से ऐसा लग रहा है की दोनों में राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा का बंटाधार करने की सुपारी ले रखी है।

बेनिवाल यही नहीं रूके इसके बाद उन्होने कहा की राजस्थान में विपक्षी दल का धर्म निभाने की बजाय राजे अक्सर गहलोत सरकार के कारनामों के विरूद्ध चुप रही और दो साल के कार्यकाल के बाद राजे का कोई भी बयान आना महज औपचारिकता है। क्योंकि आवष्यकता के समय वसुंधरा राजे की खामोशी गहलोत-वसुंधरा गठजोड की सच्चाई बयां करती है।

‘22 साल बदहाल, गहलोत-वसुंधरा गठजोड‘-हनुमान बेनिवाल

वहीं बेनिवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए अपने हर ट्वीट में ये भी लिखा ‘22 साल बदहाल, गहलोत-वसुंधरा गठजोड‘।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here