Home National हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिली धमकी, 15 अगस्त को घर...

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिली धमकी, 15 अगस्त को घर पर रहने की दी सलाह

646
0

The Angle
हरियाणा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धमकी मिली है। खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खट्टर को धमकी देते हुए कहा कि वे 15 अगस्त को अपने घर पर ही रहे। आतंकी ने खट्टर को धमकाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर झंड़ा नहीं फहराने की बात कही है।

इससे पहले भी कई नेताओं को मिली चुकी है धमकी

बता दे गुरपतवंत सिंह इससे पहले भी कई नेताओं को धमकी दे चुका है। पन्नू ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी धमकी दे चुका हैं। सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं। पत्रकारों की ओर से मामला पुलिस के ध्यान में लाने के बाद एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले में छानबीन की बात कही है।

सीधे मनोहर लाल को नहीं मिली आया धमकीभरा काॅल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर धमकीभरी कॉल सीधे मेरे पास नहीं आई है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमारी व्यवस्था चाक चैबंद है, एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। पन्नू का विषय बहुत पुराना है और ऐसे किसी भी विषय को पनपने नहीं देंगे। इस फोन कॉल में यह भी कहा जा रहा है कि किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में इस बार 15 अगस्त को सीएम मनोहर लाल को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। सरकार ने सीएम को आ रहे इन फोन कॉल की जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेवारी साइबर थाने को सौंपी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा की पुलिस ने इस कॉल को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों से सख्ती से निपटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here