Home International Health क्या चीन ने खोज लिया कोरोना वायरस का इलाज ?

क्या चीन ने खोज लिया कोरोना वायरस का इलाज ?

515
0

द एंगल।

बीजिंग।

कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी दुनिया के लगभग 183 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है। ऐसे में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाले राष्ट्र भी COVID-19 के सामने हथियार डाल चुके हैं। चीन, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई वहां इस महामारी का प्रकोप अब न के बराबर रह गया है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में इस समय हर किसी के मन में एक चल रहा है कि क्या चीनी वैज्ञानिक पहले से ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई मेडिकल हथियार विकसित कर चुके हैं।

कोविड- 19 को पूरी तरह से समाप्त कर सकता है नैनोमटीरियल ?

दरअसल चीन के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नैनोमटीरियल विकसित कर लिया है, जो COVID-19 वायरस को डीएक्टिवेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने COVID-19 बीमारी से निपटने के लिए नया तरीका विकसित करने का दावा किया है। ये कोई दवा या यौगिक नहीं है बल्कि कुछ ‘नैनोमटेरियल’ है। इस चीनी अखबार में कहा गया है कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा नैनोमटेरियल बनाया है, जो COVID-19 वायरस को 96.5-99.9% तक अवशोषित और निष्क्रिय कर सकता है।

क्या होते हैं नैनोजाइम ?

बता दें कि मेडिकल क्षेत्र के संबंध में ऐसे नैनोमटेरियल जिनमें एंजाइम की तरह विशिष्ट गुण पाए जाते हैं, उन्हें नैनोजाइम कहते हैं। नैनोमटेरियल का प्रयोग अलग-अलग प्रकार की निर्माण प्रक्रियाओं, उत्पादों और हेल्थकेयर जैसे कि पेंट, फिल्टर, इन्सुलेशन और ल्यूब्रिकेंट एडिटिव्स में होता है।

कोविड- 19 को पूरी तरह किया जा सकेगा समाप्त

गौरतलब है कि अगर चीन द्वारा नैनोमटेरियल बनाने का ये दावा सही साबित होता है, तो इसका मतलब ये होगा कि COVID-19 लाइलाज बीमारी नहीं रहेगा और इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here