सचिन पायलट गुट इन दिनों मुखर होकर गहलोत के खिलाफ बोल रहा है .और अब तो गहलोत को नीचा दिखाने के लिए पीएम मोदी तक के उदाहरण पायलट गुट के नेताओं के द्वारा किये जा रहे है.हाल ही में पायलट समर्थक और सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं शुरु हो गई है .
पायलट गुट के हेमाराम ने ये कहा
सचिन गुट के माने जाने वाले हेमाराम चौधरी ने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया.हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान हेमाराम चौधरी ने कहा था कि फैसले लिए लेने में मोदी का कोई सानी नहीं है .मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से मोदी ने गुजरात में रातों रात मुख्यमंत्री से लेकर सब बदल दिया उसका ये उनके लिए उदाहरण है .साथ ही गहलोत पर निशाना साधते हुए हेमाराम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस फैसला देने में बड़ी देरी कर रही है
पायलट गुट के मंत्री के बयान से मची खलबली
हेमाराम चौधरी का बयान ऐसे समय आया है जब पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है .पीए मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे.ऐसे में सियासी गलियारों में ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस के कई मंत्री से लेकर विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते है .ऐसे में हेमाराम चौधरी के इस बयान में कांग्रेस में नई खलबली मच गई है .
कांग्रेस का अंतर्कलह सबसे बड़ी चिंता
गहलोत गुट और पायलट गुट लगातार एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है.क्योंकि पायलट गुट की दिली इच्छा थी कि सचिन सीएम की कुर्सी संभाले और इसके लिए पायलट गुट आलाकमान की तरफ भी नजरें टिकाए बैठा था .लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया.अब यह गुटबाजी वापस खुलकर सामने आ रही है जो कि कांग्रेस आलाकमान के लिए चिंता का विषय बन चुका है .और इस गुटबाजी का खामियाजा पार्टी को भी भुगतना पड़ सकता है .