Home National दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भारत सेवासंघ में...

दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, भारत सेवासंघ में की पूजा अर्चना

380
0
गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू स्थित भारत सेवाश्रम संघ में पूजा-अर्चना करते हुए

The Angle

कोलकाता।

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज कर रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। वे कल रात ही कोलकाता पहुंचे। आज उन्होंने कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू स्थित भारत सेवाश्रम संघ पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की। इसके बाद अमित शाह का कपिल मुनि आश्रम का दौरा करने, नारायणपुर गांव में गरीब शरणार्थी परिवार के बीच भोजन करने और इसके बाद काकद्वीप में भाजपा की पांचवीं परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

श्यामाप्रसाद मुखर्जी के आवाज उठाने की वजह से बंगाल हमारा हिस्सा- शाह

भारत सेवाश्रम में आरती के बाद गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश की सेवा कदम-कदम पर करने की जरूरत है। जब देश को सबसे अधिक जरूरत थी, तब इसकी स्थापना की गई थी। मैं बचपन से ही भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े हुआ हूं। आश्रम की ओर से लोगों में सेवा के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई है। आश्रम की प्रेरणा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का मुद्दा उठाया था, वरना आज बंगाल भी बांग्लादेश में होता।

अमित शाह बोले- मेरे लिए यहां आना बहुत ही सौभाग्य की बात

उन्होंने आगे कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे इस स्थान पर आने का मौका मिला है। यहां से बहुत ही चेतना, प्रेरणा और उत्साह लेकर जा रहा हूं। आज भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कार, जीवन परंपरा को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है। इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here