Home National गृह मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा, बजा दी चुनावी बिगुल

गृह मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा, बजा दी चुनावी बिगुल

406
0
file image

THE ANGLE
लखनऊ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने मुरादाबाद और अजीतगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इन जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि वर्तमान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के सामने दंगाई आँख नहीं उठा सकते। गृह मंत्री ने अलीगढ़ में ‘जन विश्वास यात्रा’ में पूर्व समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में एक नए प्रकार की प्रयोगशाला स्थापित की।

गृह मंत्री ने बहुजन समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

एसपी पार्टी के एलएबी का मतलब- L- ‘लूट’, A- ‘आतंकवाद’, B- ‘भ्रष्टाचार’। सपा सरकार उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती। शाह ने मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर भी निशाना साधा और कहा, ‘बहन की सर्दी अभी दूर नहीं हुई है। ओह बहन! चुनाव आ गया है, थोड़ा बाहर आ जाइए।” वहीं मुरादाबाद जनसभा में, गृह मंत्री ने कहा, अखिलेश यादव की सरकार में 700 दंगे हुए लेकिन आज योगी सरकार में दंगाइयों की आंख उठाने की हिम्मत नहीं हो रही है। निज़ाम का मतलब शासन है लेकिन अखिलेश यादव के लिए इसका मतलब है – N- नसीमुद्दीन, I- इमरान मसूद, ZA- आजम खान, M- मुख़्तार अंसारी।

मतदाताओं की अंतिम सूची 5 जनवरी को की जाएगी जारी

मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप अखिलेश का निजाम चाहते हैं या योगी-मोदी का विकास निजाम। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी बिगुल उत्तर प्रदेश में बजा दिया। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मतदाताओं की अंतिम सूची 5 जनवरी को जारी की जाएगी, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने घोषणा की कि मतदान की तारीख को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वर्तमान उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here