Home National प्रदूषण ने किस तरह लोगों के जीवन को किया प्रभावित

प्रदूषण ने किस तरह लोगों के जीवन को किया प्रभावित

476
0

दा एंगल।
जयपुर।
देश में जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है। उसी हिसाब से उद्योग-धंधों का भी विस्तार होता जा रहा है। बढ़ते हुए उद्योग धंधों से देश में प्रदूषण की समस्या को जन्म दे दिया है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों के जीवन पर असर डालना भी शुरू कर दिया है। एक चाैंकाने वाला तथ्य भी सामने आया है जिसमें प्रदूषण से लोगों की आयु घटने की बात कही है।

प्रदूषण से घटने लगी लोगों उम्र

बढ़ते प्रदूषण ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। अब इससे होने वाली नुकसान को लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट खास तौर पर गंगा से लगने वाले मैदानी इलाकों के प्रदूषण पर है। जिसमें दावा किया गया है कि इन जगहों पर लोगों की उम्र तेजी से कम हो रही है। यहां औसतन 7 साल तक लोगों की उम्र घट रही है

आठ राज्याें मेें पड़ रहा सबसे ज्यादा असर

प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पड़ रहा है। इन राज्यों में रिपोर्ट के मुताबिक 48 करोड़ लोगों की जिंदगी पर धीरे धीरे प्रदूषण का बुरा असर हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे कम हो रही है. रिपोर्ट 1998 के बाद के प्रदूषण के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है. कहा तो ये तक गया है कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर है, जिनका दिमाग विकसित होने में रुकावट आ सकती है।

बेहद खराब एयर क्वॉलिटी

रिपोर्ट में कहा गया है कि हर राज्य पर इसका का अलग अलग असर हुआ है। 1998 से 2016 के बीच इन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एयर क्वॉलिटी का इंडेक्स देश के बाकी हिस्से से दोगुना रहा, जिसकी वजह से लोगों की औसत उम्र करीब चार साल कम हो गई। साल 2016 के बाद से तो इन राज्यों में प्रदूषण 72 प्रतिशत बढ़ गया, जिसकी वजह से लोगों की औसत उम्र 7 साल से ज्यादा कम हो गई। रिसर्च के मुताबिक दिल्ली में लोगों की उम्र 10 साल से ज्यादा कम हुई है। राजस्थान में भी इसका का बहुत असर हो रहा है। राजस्थान के बहरोड़, गंगानगर, अलवर, भिवाड़ी में स्माॅग का असर बहुत ज्यादा दिखने लगा है। दरअसल, स्माॅग से लोगों की आंखों जलन और कई बीमारियां हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here