Home International Health कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कितने तैयार हम, कल चलेगा पता

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कितने तैयार हम, कल चलेगा पता

585
0

द एंगल।

जयपुर।

देश में जल्द ही शुरु होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन से लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है। इस बीच कल से देशभर में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर ड्राय रन शुरु होने जा रही है। केंद्र के निर्देश की पालना में राजधानी जयपुर में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयपुर जिले में चार ड्राय रन सेंटर बनाए गए हैं, जहां वैक्सीनेशन की पूरी रिहर्सल होगी।

जयपुर में 4 केंद्रों पर आयोजित होगी ड्राय रन

देश के चार राज्यों में कामयाब ट्रायल कराने के बाद केंद्र सरकार ने अब पूरे देश में ड्राई रन कराने का फैसला लिया है। यह ड्राई रन 2 जनवरी से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एकसाथ करवाया जाएगा। ये ड्राय रन केन्द्र सरकार ने राज्यों की राजधानियों में करने के लिए कहा है। केंद्र के निर्देशों की पालना में राजधानी जयपुर में चार सेंटर्स पर कल सुबह 9 बजे से ड्राई रन आयोजित की जाएगी।

ड्राय रन की सुबह 9 बजे होगी शुरुआत, 25-25 हैल्थ वर्कर्स को बुलाया

जयपुर में कल 4 सेंटरों जेके लोन अस्पताल, मणिपाल हॉस्पिटल, बनीपार्क अरबन पीएचसी और अचरोल सीएचसी पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत वैक्सीनेशन शुरु करने से पहले वैक्सीनेशन की पूरी रिहर्सल की जाएगी। कल सुबह 9 बजे से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर्स पर 25-25 हेल्थ वर्करों को बुलाया गया है। इस ड्रिल का मकसद कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखना है।

वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारी के रूप में देखा जा रहा ड्राय रन को

इस ड्राई रन को देश में वेक्सीनेशन से पूर्व की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है जिसके बाद ही अंदाजा लग सकेगा कि जब देश में वैक्सीन आएगी तो उसे किस तरह हेल्थ वर्कर्स और आम लोगों को लगाया जाएगा। उम्मीद यही है कि यह ड्राय ट्रायल अपने आप में अलग तरह का अनुभव हेल्थ वर्कर्स के लिए पेश करेगी। पिछले 10 माह से जो हेल्थ वॉरियर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं, उन्हें यह एहसास होगा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके बारे में भी कितना गंभीरता से सोचती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here