Home National HPP के प्लांट में लगी आग, आसपास के गांव करवाए खाली

HPP के प्लांट में लगी आग, आसपास के गांव करवाए खाली

385
0

दा एंगल।

उन्नाव।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोतवाली उन्नाव के दही चौकी इलाके में स्थित हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम के गैस प्‍लांट में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं। इस हादसे में प्लांट कैशियर और 5 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है। सभी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच लखनऊ से राज्य आपदा राहत बल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि धमाके के साथ ही प्लांट में एक बड़ा टैंक फट गया, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। कई फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आसपास के गांवों को खाली कराया गया। वहीं ट्रेनों के संचालन में भी आग की वजह से बाधा आई। फिलहाल कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। साथ ही राजमार्ग पर भी आवागमन चालू किया गया है।

ऐसे लगी प्लांट में आग-

बताया जा रहा है कि कैप्सूल (टैंकर) से टैंक में गैस भरी जा रही थी। उसी वक्त संभवतः एक ट्रक ने बैक करते हुए वॉल्व में टक्कर मार दी, जिससे एक वॉल्व में गड़बड़ी आ गई। 6 इंच का पाइप टूटा है उसी से गैस का रिसाव हो रहा है। प्लांट के अंदर तीन कैप्सूल टैंकरों के टायर पूरी तरह जल चुके हैं। इन टैंकरों में गैस है। इस कारण वह अपनी जगह से हिल नहीं सकते। लगभग पांच किलोमीटर के दायरे के सारे गांवों में अलर्ट जारी करने के बाद लोगों से घर खाली कराए गए।

ट्रेनों को रोक दिया गया-

आग लगने के बाद लखनऊ की ओर आने और कानपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों का संचालन रोका गया। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है, ‘एचपीसीएल उन्नाव के एलपीजी प्लांट में आग लगने के बाद उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन के उन्नाव और सोनिक स्टेशनों के बीच एहतियात के तौर पर ट्रेनों का संचालन रोका गया गै। देहरादून-लखनऊ शताब्दी 12004 कानपुर स्टेशन पर सुबह 11.15 बजे से खड़ी है और सेफ्टी क्लियरेंस के बाद ही इसे आगे रवाना किया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here