Home Rajasthan तूफान तउाते का असर सब्जियों पर, जयपुर की मुहाना मंडी में आवक...

तूफान तउाते का असर सब्जियों पर, जयपुर की मुहाना मंडी में आवक रही कम

347
0

The Angle
जयपुर।

उत्तर भारत में तूफान ताउते का असर देखने को मिल रहा है। राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी भागों में इसका असर खासा देखा जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में कल रात से ही बारिश हो रही है। कई जगह सड़कें जलमग्न हो गई है। ताउते का असर राजस्थान की मंडियों पर भी देखने को मिला है। तूफान की वजह से सब्जियों की आवक पर काफी प्रभाव देखने को मिला है। अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने से सब्जियों की आवक कम हुई है। इसमें रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गई है।

मंडी पर दिखा तूफान का असर

चक्रवाती तूफान ताउते एक दो दिन में राजस्थान से बढ़कर यह पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर से बढ़ जाएगा। राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना मंडी में भी इस तूफान का असर देखने को मिल रहा है। मुहाना फल सब्जी टर्मिनल में भी आज मंडी आवक पर असर रहा। अधिकतर इलाकों में बारिश होने से सब्जी आवक कम रही. स्थानीय सब्जी की आवक में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई।

बारिश के चलते मंडियों में बिक्री पर भी असर रहा। आपूर्ति कम होने से आज कीमतों में भी उछाल रहा. सब्जी कारोबारियों ने बताया कि बारिश होने से स्थानीय किसान आज कम पहुंचे। मंडी आवक कम होने से थोक भावों में 1 से 3 रुपये प्रति किलो की तेजी दिखीं। वहीं बारिष तेज होने के चलते खरीदारी करने के लिए बहुत कम लोग मंडी में पहुंचे जिससे सब्जियों की खरीदारी पर काफी फर्क पड़ा है।

उत्तर भारत में अच्छा खासा रहा असर

उत्तर भारत में तउाते तूफान से काफी फर्क पड़ा हैं। राजस्थान में तो पिछले दिन से ही लगातार बारिष हो रही है। सड़कें जलमग्न हो गई है। कई जगह तो पेड़ धराषाही हो गए तो राजस्थान में चक्रवर्ती तूफान ताऊते का केन्द्र उदयपुर रहा। केंद्र उदयपुर से 60 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण दिशा रहा। अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर उत्तर पूर्वी राजस्थान की ओर तूफान बढ़ेगा. पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here