Home National पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, गहरे...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, गहरे कोमा में गए

552
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालात में दिनों-दिन खराब होती जा रही है। वो पिछले 16 से अस्पताल में भर्ती है। डाॅक्टर निरंतर उनकी तबीयत पर नजर रखे हुए हैं। इस समय प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में चले गए हैं। वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद गंभीर स्थिति में हैं।

पूर्व राष्ट्रपति 16 से अस्पताल में भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से वे लगातार अस्पताल में ही है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज लगातार किया जा रहा है। वहीं उनके गुर्दे की स्थिति मंगलवार से ठीक नहीं है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज लगातार किया जा रहा है। वहीं उनके गुर्दे की स्थिति मंगलवार से ठीक नहीं है। उनकी हालत हीमोडायनेमिकली स्टेबल बनी हुई है।

डाॅक्टर कर रहे निरंतर निगरानी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here