Home National परिवारवादी कभी भी किसी गरीब का दर्द नहीं समझ सकते है- प्रधानमंत्री...

परिवारवादी कभी भी किसी गरीब का दर्द नहीं समझ सकते है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

176
0

The Angle
जौनपुर।
यूपी में अब आखिरी चरण के चुनाव बाकी है। इसके लिए प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि परिवारवादी कभी भी गरीब का दर्द और परेशानी नहीं समझ सकते है। लेकिन अब यूपी की जनता परिवारवादियों की चालाकी को समझ गई है।

भाजपा की नीयत है कि हर लाभार्थी तक पहुंचे लाभ- पीएम नरेन्द्र मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचैलिए के पहुंचे।माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं। याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है।

परिवारवादियों ने यूपी को जात-पात में बांटने की कोशिश की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के गंभीर दौर में घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था। इस दौरान भी घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए, लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया। आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है।

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आ सकती है जयपुर
Next articleअब जयपुर में आर्ट आइज़ की सेवाएं उपलब्ध ,एक आँख वाले रोगियों के लिए कस्टम-मेड प्रोस्थेटिक सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here