Home Rajasthan पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी

पाली के सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी

358
0

द एंगल

जयपुर.

सुमेरपुर में किसानों का आज उग्र आंदोलन चौथे दिन भी देखने को मिल रहा है। आज हजारों की संख्या में किसान जवाई बांध की तरफ कूच कर रहे है। महापड़ाव को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है। किसानों की मुख्य मांग किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी दिया जाए‌।

हजारों की संख्या में किसानों ने जवाई बांध की तरफ किया कूच

बता दें पाली के सुमेरपुर में किसान अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों किसान जवाई बांध की तरफ कूच कर रहे है। बड़ी संख्या में किसान जवाई बांध के डाक बंगले में डेरा डाले बैठे हैं। किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों की यह मांग है कि जवाई जल वितरण की जो मीटिंग हुई थी उसको रद्द करके पुनः जवाई बांध के डाक बंगले में इस मीटिंग को की जाए और सिंचाई के लिए 4300 एमसीएफटी पानी देने की मांग को लेकर सुमेरपुर में किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा।  अपनी मांग को लेकर किसानों ने जवाई बांध की ओर कूच किया। आज सुबह से ही जवाई बांध पर महापड़ाव देखने को मिल रहा है। किसान नेताओं की चेतावनी के बाद जवाई बांध के चारों ओर पुलिस बल तैनात किया है।

सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा- जयेन्द्र सिंह गलथनी

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी ने कहा की जिला प्रशासन एवं सरकार किसानों को अनदेखा कर रहे हैं। प्रशासन एवं सरकार किसानों के साथ बड़ा धोखा कर रही हैं। जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में कोई किसान एवं जनप्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया फिर भी जिला प्रशासन ने पानी का बंटवारा किया है। यह गलत है। जिला मुख्यालय पर बैठक में किसानों को 4010 एमसीएफटी सिंचाई के लिए दिया है। इस पर भी किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों की मांग है 4300 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here