Home Business लॉकडाउन के बीच बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, मनोबल को दिया प्रोत्साहन

लॉकडाउन के बीच बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, मनोबल को दिया प्रोत्साहन

608
0

द एंगल।

जयपुर।

कोविड-19 महामारी के कारण देश और दुनिया में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कई कंपनियां कोरोना और लॉकडाउन के कारण अपने खर्चों को कम कर रही हैं। कुछ कंपनियां ले-ऑफ कर रही हैं। वहीं कुछ कंपनियां अपने स्टाफ को नौकरी से ही निकाल रही हैं। ऐसे में कोरोना के साथ आर्थिक संकट के बीच लोगों के लिए अपनी नौकरी बचाना मुश्किल हो गया है।

पीआर 24×7 ने कर्मचारियों को दिया तौहफा

लेकिन इस बीच कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो इस संकट भरे समय में अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि भी कर रही हैं। उत्तर भारत की प्रतिष्ठित जनसंपर्क कंपनी पीआर 24×7 ने अपने कई छोटे बड़े पदों पर कार्य कर रहे 40% प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया है। संस्था के अनुसार संकट के इस समय में कर्मचारियों की वेतन वृद्धि न सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाएगी बल्कि कार्यकुशलता बढ़ाने में भी मदद करेगी।

‘मुश्किल दौर में भी कंपनी के लिए पूरी तरह समर्पित हैं कर्मचारी’

कंपनी के फाउंडर अतुल मालिकराम ने कहा, “मुझे अपनी कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों पर गर्व है, जो एक्टिव पार्टनर की तरह काम करते हुए, मुश्किल दौर में भी कंपनी के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इन कर्मचारियों के कारण ही कंपनी शून्य से शीर्ष पर पहुंचती है। ऐसे में जब हम अच्छे दिनों में एक साथ रहकर आगे बढ़ते हैं तो मुश्किल दौर में भी एक-दूसरे का साथ निभाते हुए आगे बढ़ेंगे। यही कारण है कि हमने कई कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया है।”

समय-समय पर वर्कशॉप्स के जरिए निखारते हैं कर्मचारियों की स्किल्स- अतुल मालिकराम

वे आगे कहते हैं, “हम किसी भी कर्मचारी का साथ न छोड़ते हुए समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन कर उनकी स्किल्स को डेवलप करने में विश्वास रखते हैं, ताकि कंपनी और कर्मचारी आपस में एक अटूट डोर से बंधे रहें। कंपनी एक परिवार की तरह है जो हर फेस्टिवल का जश्न मनाती है और कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए वक्त-वक्त पर सेलिब्रेशन का आयोजन करती रहती है।”

सेव बर्ड्स अभिया किया शुरु

अतुल मलिकराम की जनता से भी अपील है कि “जिस तरह हम सुरक्षित है इसी दौरान हमें अपने आस-पास मौजूद पशु-पक्षियों को भी सुरक्षित रखना है। गर्मियों का मौसम है इसलिए घर के बाहर छत और बालकनी में अनाज और पानी का सकोरा लगाएं।” उन्होंने पक्षियों का संरक्षण करने के उद्देश्य से ‘सेव बर्ड्स’ अभियान की शुरुआत भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here