Home Politics निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने सीएम गहलोत को बताया देश की कांग्रेस...

निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने सीएम गहलोत को बताया देश की कांग्रेस की धरोहर

1068
0
babulal nagar (File Image)

The Angle
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक पूर्व मंत्री और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान ही नहीं पूरे देश की कांग्रेस की धरोहर बताया है। नागर ने कहा कि जब हम हाफ पेंट पहन कर घूमते थे तब अशोक गहलोत कांग्रेस का झंड़ा लेकर घूमते थे। इसी के साथ उन्होने सीएम गहलोत को सभी विधायकों की पसंद बताया।

नागर ने स्व. भैंरोसिंह शेखावत से की सीएम गहलोत की तुलना

बाबूलाल नागर सीएम गहलोत की तुलना भैंरो सिंह शेखावत से की। उन्होने कहा कि जैसे बीजेपी में स्व. भैंरोसिंह शेखावत के बराबर कोई नेता नहीं था वैसे ही कांग्रेस में अशोक गहलोत के जैसा कोई नहीं है। नागर ने कहा कि मेरा तीन बार का अनुभव है, जब-जब मुख्यमंत्री का निर्णय करने की बारी आती है तो हाईकमान पर्यवेक्षक भेजता है और विधायक दल की बैठक करके एक एक विधायक का पक्ष जानते हैं। हर विधायक की राय के बारे में हाईकमान को अवगत कराते हैं। करीब 90 फीसदी विधायक अशोक गहलोत के साथ हैं, 2018 में भी यही हुआ था।

मंत्रिमंडल की जगह कोरोना से लड़ने पर होना चाहिए फोकस

विधायकों का बहुमत अशोक गहलोत के साथ है, इसीलिए हाईकमान ने उन्हें सीएम बनाया है। हाईकमान के विश्वास के साथ विधायकों का विश्वास भी गहलोत के साथ है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों और पायलट खेमे की बयानबाजी को लेकर उन्होने नाम लिए बिना कहा कि 2020 से कोरोना का दौर चल रहा है, ऐसे वक्त में जब तीसरी लहर कर आशंका है, हमारा पहला फोकस मंत्रिमंडल पुनर्गठन की जगह कोरोना से लड़ने पर होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here