Home Sports भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल, प्लेइंग इलेवन का ऐलान, शुभमन...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल, प्लेइंग इलेवन का ऐलान, शुभमन गिल और सिराज करेंगे डेब्यू

401
0

दा एंगल।
मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल खेल जाएगा। पहले मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन के चलते भारत को पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। भारत का टेस्ट मैच में 46 साल बाद सबसे न्यूनतम स्कोर रहा है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में 42 रन बनाए थे। पहले मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, जबकि पहली पारी के आधार पर टीम को 53 रन की बढ़त मिली थी।

पहले टेस्ट में भारत की बुरी तरह हार

अब टीम इंडिया पुरानी हार को भुलाकर कल होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मेजबानों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आगे की सीरीज में टीम को हिस्सा नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं चेतेश्वर पुजारा को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई। मेलबर्न में होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम के अंतिम एकादश की जानकारी दी। टीम में कुल चार बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके मुताबिक भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा।

दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह पर इस मैच में मोहम्मद सिराज टेस्ट डेब्यू करेंगे। जबकि बल्लेबाजी में शुभमन गिल को पदार्पण का मौका मिलेगा, उन्हें पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा ऋषभ पंत को रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपर बनाया गया है।

वहीं फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। इस तरह से टीम इंडिया में कुल चार बदलाव देखने को मिले हैं। पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल, विराट कोहली की जगह रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज।
भारतीय प्लेइंग टीम इस प्रकार है….
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here