Home National 23 साल पहले पोकरण में परमाणु परीक्षण करके भारत ने सबको चौंका...

23 साल पहले पोकरण में परमाणु परीक्षण करके भारत ने सबको चौंका दिया

487
0

The Angle
जैसलमेर।
आज से 23 साल पहले भारत ने एक इतिहास रच दिया था। साल 1998, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने आज ही के दिन राजस्थान के पोकरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अचानक किए गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान समेत कई देश दंग रह गए थे। किसी को यह विष्वास नहीं था कि भारत परमाणु परीक्षण भी कर सकता है।

दुनिया को नहीं लगी भनक

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की अगुआई में यह मिशन कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले 1974 में इंदिरा गांधी की सरकार ने पहला परमाणु परीक्षण कर दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया था, इसे ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा नाम दिया गया था। पोकरण परमाणु परीक्षण को आज 23 साल पूरे हो गए।
11 मई 1998 को जब पोकरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण हुआ उस समय डीआरडीओ के तत्कालीन निदेशक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम थे.

भारत की जनता देश के पूर्व राष्ट्रपति को मिसाइल मैन के नाम से भी जानती है. परीक्षण से पहले डॉ. कलाम ने सेना के जवानों के साथ पोकरण व फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया था. उस समय रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज थे। इस पूरी प्रक्रिया का सेना के अलावा किसी और को व्यक्ति को इसकी भनक भी नहीं थी। डीआरडीओ के तत्कालीन निदेषक डाॅ. अब्दुल कलाम पोकरण और खेतोलाई गांव में एक नहीं कई बार आने का जिक्र भी किया।

उन्होंने उस समय कहा था इंसान की पहचान साधारण रूप में अधिक होती हैं न की पद व प्रतिष्ठा से. परीक्षण के समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। उन्होंने परमाणु परीक्षण को देश के लिए गौरवशाली बताकर लोगों का आभार व्यक्त किया था।

आज इस बात को 23 साल हो गए

आज भले ही उस बात को 23 साल हो गए हो, लेकिन आज भी उस दिन जो हुआ वो भारत के इतिहास में आज भी दर्ज है। दरअसल, अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए भारत की हर एक हरकत पर गहरी नजर रखे हुए थी और उसने अरबों रुपये खर्च करके पोखरण पर नजर रखने वाले चार सैटेलाइट लगाए थे। लेकिन भारत ने सभी की नजरों में धूल झौंक कर परमाणु परीक्षण करके अपनी शक्ति का अहसास करा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here