Home National एमपी सरकार के मंत्री की संवेदनहीनता, सीधी हादसे के बाद शाम को...

एमपी सरकार के मंत्री की संवेदनहीनता, सीधी हादसे के बाद शाम को उड़ाई दावत, कांग्रेस ने मांग लिया इस्तीफा

306
0
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट की फोटो

The Angle

भोपाल।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नहर में बस डूबने से बस में सवार कई यात्रियों की जान चली गई। इस बस हादसे पर पीएम मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर विभिन्न नेताओं ने दुःख जताया, वहीं मृतकों के आश्रितों को आर्थिक संबल देने के लिए पीएम फंड और एमपी के सीएम फंड से आर्थिक मदद का भी ऐलान किया गया। वहीं मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इस हादसे की शाम को ही दावत उड़ाना भारी पड़ गया। मंत्री राजपूत सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के यहां भोज में शामिल होने पहुंचे थे। इसपर कांग्रेस ने न सिर्फ सवाल खड़े किए हैं, बल्कि ऐसी संवेदनहीनता दिखाने वाले मंत्री से इस्तीफा देने तक की मांग भी कर डाली है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने परिहवन मंत्री का फोटो किया ट्वीट

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने राजपूत की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे मंत्री भदौरिया के निवास पर भोजन करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी मंत्री राजपूत की वही फोटो शेयर करते हुए उन्हें संवेदनहीन बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। केके मिश्रा ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”सीधी बस दुर्घटना.. प्रशासन गिन रहा लाशें, CM संवेदनाओं के नाम हो रहे हैं राजनैतिक रूप से भावुक! जिम्मेदार परिवहन मंत्री श्री गोविंदसिंह राजपूत अपने सहयोगी मंत्री के घर भोजन का लुत्फ उठाकर लगा रहे हैं ठहाके!! बेशर्मी की इंतहा?? CM साहब कुछ कहेंगे?”

बवाल बढ़ता देख परिवहन मंत्री ने पेश की अपनी सफाई

वहीं कांग्रेस को हमलावर होता देखकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा, ”मैं सुबह से मुख्यमंत्री के साथ हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा था। मंत्री भदौरिया ने बसंत पंचमी पर भोज रखा था, लेकिन यह सादा कार्यक्रम था। जहां मेरे अलावा कई मंत्री पहुंचे थे। मैं वहां कुछ देर ही रुककर दाल-रोटी खाकर वापस आ गया था। जो लोग हादसे के बहाने राजनीति करते हैं, मैं उनकी निंदा करता हूं।”

परिवहन मंत्री के नाते राजपूत के शामिल होने को बताया अनैतिक

बता दें सीधी बस हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा आज सुबह तक 50 पहुंच गया, सात यात्री सुरक्षित बचे हैं। वहीं कुछ यात्रियों की तलाश अभी भी जारी है। कांग्रेस ने सवाल इसलिए भी उठाए हैं क्योंकि हादसे का सीधा संबंध परिवहन विभाग से है, जिसके मुखिया गोविंद सिंह राजपूत हैं। वहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भोज पूर्व निर्धारित था, जिसमें मंत्रिमंडल के कई अन्य मंत्रियों को भी निमंत्रित किया गया था। लेकिन सीधी बस हादसे से जोड़ते हुए कांग्रेस परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भोज में शामिल होने को नैतिक रूप से गलत ठहरा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here