Home National सुरक्षा व्यवस्था के चलते कल पश्चिमी यूपी के तीन शहरों में इंटरनेट...

सुरक्षा व्यवस्था के चलते कल पश्चिमी यूपी के तीन शहरों में इंटरनेट बंद

404
0

दा एंगल।
लखनऊ।
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल अभी भी थमा नहीं है। यूपी में भी अभी तक हालात पूरी तरह से सुधरे नहीं है। पिछले दिनों यूपी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहुत बड़ा बवाल हुआ था। सरकारी सम्पत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया गया। इस बवाल में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा था।

शुक्रवार की नमाज से पहले नेट बंद

यूपी के कई शहरों में पुलिस को इंटरनेट भी बंद करना पड़ गया था। स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ गई थी। अब एक बार फिर पश्चिमी यूपी के तीन जिलों आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में मोबाइल इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। प्रशासन से ये कदम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया है। प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की आशंका है।

कल शाम तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

आगरा में आज सुबह 8 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शुक्रवार शाम 6 बजे तक यहां मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। फिरोजाबाद और मथुरा में भी शुक्रवार शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
आगरा में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा कि इसके पीछे उद्देश्य सीएए को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को रोकना है।
आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हो सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हिंसा भड़की थी। इस दौरान जगह-जगह तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं। कानून को लेकर यूपी भर में हुए प्रदर्शन में 16 लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन ने बताया कि यूपी के अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद और दूसरे जिलों में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ संगठन प्रदर्शन आयोजित कर शहर की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे सकते हैं। हालांकि बैंक और सरकारी नेटवर्क सर्विस में इंटरनेट बंद लागू नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here