Home International ईरानी विदेशमंत्री ने स्वीकारी गलती, अमेरिका को ठहराया गलती के लिए जिम्मेदार

ईरानी विदेशमंत्री ने स्वीकारी गलती, अमेरिका को ठहराया गलती के लिए जिम्मेदार

377
0

The Angle

जयपुर।

तेहरान हवाई अड्डे के पास बुधवार को हुए यूक्रेन विमान हादसे पर ईरान की सेना का कबूलनामा सामने आया है। ईरानी सेना ने स्पष्ट कहा है कि मानवीय चूक से यह विमान मार गिराया गया। गौरतलब है कि यह विमान बुधवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तेहरान के पास हादसे का शिकार हो गया था। हादसे के वक्त विमान में 176 यात्री सवार थे।

 

ईरानी विदेश मंत्री ने मानी गलती, मृतकों के परिवारों से मांगी माफी

ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ़ ने कहा, कि ये एक दु:खद दिन है, हमारी सेना द्वारा की गई शुरूआती जांच में ये पाया गया है, कि अमेरिकी दुस्साहस की वजह से इंसानी गलती हुई, जो एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई। हमें इसका दु:ख है और हम अपने लोगों, उनके परिवारों और उन देशों से माफी मांगते हैं जो इस हादसे का शिकार हुए हैं।

 

विमान के ईरानी मिसाइलों की चपेट में आने के सबूत होने की कही थी बात

इससे पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी थीं। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई अधिकारियों ने दावा किया था, कि उनके पास इस तरह के वीडियो हैं, जिनमें इस बात का सबूत है कि यह ईरान से छोड़ी गई मिसाइलों की चपेट में आकर गिरा था। लेकिन ईरान का कहना था कि यह तकनीकी खराबी की वजह से गिरा था।

 

ईरान ने इससे पहले पश्चिमी देशों के दावे को बताया था गलत

इससे पहले ईरान के नागरिक विमानन संगठन (Iran Civil Aviation Organization- CAOI) प्रमुख अली आबेदजादेह (Ali Abedzadeh) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था, कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का विमान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा था और पश्चिमी देशों का यह दावा गलत है, कि वह हमारे मिसाइल हमले की चपेट में आकर नष्ट हुआ था। आबेदजादेह ने कहा था अगर इस विमान पर कोई मिसाइल हमला हुआ होता, तो इसके टुकड़े काफी बड़े क्षेत्र में बिखरे होते। लेकिन सारे टुकड़े एक ही स्थान पर मिले हैं।

उन्होंने कहा कि जांच दल विमान के ब्लैक बॉक्स से प्राप्त होने वाली जानकारी का इंतजार कर रहा है। विमान के पायलट ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापिस लौटने के लिए कंट्रोल टावर को सूचना दी थी, लेकिन बीच हवा में ही इसके इंजन में आग लग गई थी और दो मिनट बाद यह पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here