Home National जमिया मल्लिया इस्मालिया छात्रों के प्रदर्शन को मिला बाॅलीवुड का साथ

जमिया मल्लिया इस्मालिया छात्रों के प्रदर्शन को मिला बाॅलीवुड का साथ

384
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
नागरिकता संशोधन विधेयक और एनसीआर का देशभर में जबरदस्त विरोध हो रहा है। देश के हर कोने में इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। पूर्वोत्तर से उठी यह आग अब दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा देश के 15 राज्यों में भी इसका जबरदस्त विरोध रहा है।

असम में हालात सामान्य

नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध जहां पूर्वोत्तर के लोग कर रहे हैं, वहीं इसके विरोध में अब विद्यार्थी भी उतर आए हैं। दिल्ली के जामिया मल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। हालांकि असम में जारी हिंसा और तनावपूर्ण हालात के सामान्य होने का दावा करते हुए राज्य सरकार ने कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तार लोगों में कोई छात्र शामिल नहीं है।

जेएमआई के समर्थन में बाॅलीवुड भी

जामिया मल्लिया इस्लामिया काॅलेज के छात्रों को जनसमर्थन मिल रहा है। छात्रों के समर्थन में बाॅलीवुड के साथ-साथ आम लोग भी जुड़ गए हैं। बाॅलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर कहा कि ट्वीट तो बाद में कर लेना पहले सभी राज्यों की पुलिस की बैठक लें। वहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी छात्रों का समर्थन किया है और कहा कि देष को लोकतांत्रिक कहना बंद करें।

वहीं मक्कल नीधि मय्यम अध्यक्ष कमल हासन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश में लोकतंत्र आईसीयू में है और वह इस कानून के खिलाफ अपनी लड़ाई कानूनी तरीके से आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार इस पर कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है। लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास होने के बार राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही नागरिकता संशोधन विधेयक ने कानून की शक्ल ले ली। इस कानून ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता खुल गया है। मगर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here