Home Crime पत्रकार तरूण तेजपाल को मिली बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में 8...

पत्रकार तरूण तेजपाल को मिली बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में 8 साल बाद बरी

365
0
Tarun Tejpal (File Image)

The Angle
गोवा।
रेप केस के आरोपी पत्रकार तरूण तेजपाल को आज बड़ी राहत मिली है। गोवा के सेशन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है। 8 साल बाद तेजपाल को यौन उत्पीड़न मामलों से बरी किया गया है। तरूण तेजपाल पत्रिका तहलका के पूर्व प्रधान संपादक है।

साथी महिला पत्रकार ने तरूण तेजपाल पर लगाया था रेप का आरोप

तरूण तेजपाल पर उनकी एक साथी महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। महिला ने बताया था की गोवा के एक इवेंट में तेजपाल ने उनके साथ लिफ्ट में जबरदस्ती की थी। तेजपाल ने लिफ्ट के बटन कुछ इस तरह से दबाने शुरू कर दिए थे जिससे ना तो लिफ्ट रूके और ना ही उसके दरवाजे खुले।

तेजपाल के खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट थी दायर

जिसके बाद 30 नवंबर 2013 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं मामले की कार्रवाई करते हुए गोवा पुलिस ने फरवरी 2014 में उनके उनके खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी।

ये केस गोवा के मापुसा के सेशन कोर्ट में चल रहा था। एडिशनल जज क्षमा जोशी ने इस साढ़े सात साल पुराने केस में पिछले महीने फैसला सुरक्षित रखा था। तेजपाल के कहने पर केस की सुनवाई बंद कमरे में की गई। इस मामले में गोवा पुलिस का पक्ष स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर फ्रांसिस्को तवोरा ने रखा, वहीं वकील राजीव गोम्ज और आमिर खान ने कोर्ट में तेजपाल का केस लड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here