Home Politics जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा...

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- दुष्कर्म के मामले में राजस्थान है नंबर 1

272
0

द एंगल
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर दौरे पर रहे। इस मौके पर बिडला आॉडिटोरियम में नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओ को पार्टी को मजबूत बनाने के संदेश दिए। साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा।

जेपी नड्डा ने कहा की दलित अत्याचारों में राजस्थान नंबर 2 पर है। क्राइम, करप्षन में राजस्थान भ्रष्टतम राज्य बन चुका है। इसी के साथ दुष्कर्म और रेप में नंबर 1 राजस्थान ही है।

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा की राजस्थान की वर्तमान सरकार, गहलोत सरकार की प्रायोरिटी सुशासन देने का नहीं है, प्रायोरिटी कुशासित राज्य के रूप में बढ़ने का है। उन्होने कहा की कांग्रेस पार्टी की संस्कृति यह मानकर चलती है की हमने झूठ बोलते रहना है, जनता सुनती रहेगी ओर जनता हमारे पर विष्वास करेगी।

2021 में पूरे करने है तीन लक्ष्य- जेपी नड्डा

नड्डा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की जनता में छवि है लेकिन हम काडर बेस्ड है और इसलिए काडर बेस्ड होने के कारण कैडर को मजबूती प्रदान करना यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ और सक्रिय पन्ना प्रमुख, यह तीन लक्ष्य हमको 2021 में पूरे करने है। 6 अप्रैल स्थापना दिवस से पहले सभी मंडल सषक्त होगा। इसकी हमको चिंता करनी पड़ेगी ।

कार्यकारिणी की बैठक से पहले आप सभी यह योजन कीजिए की कैसे सारे सशक्त मंडल हो सकते है और उनकी तारीख 6 अप्रैल है। दूसरी तारीख है 25 सितंबर, दीनदयाल जी की जयंती, तब तक हमारे बूथ का गठन पूरा का पूरा हो जाना चाहिए। कोई भी बूथ ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां हमारी बूथ कमेटी ना बनी हो।

इसके साथ साथ 25 दिसंबर अटल जी का जन्मदिन तब तक हमको हर बूथ पर पन्ना प्रमुख सक्रिय पन्ना प्रमुख बना देना है, इसके लिए हमको काम करना है।

नड्डा ने कहा की कार्यकर्ताओं को सेल्फ एनिलिसिस करना जरूरी है। सबको साथ लेकर चलने की ताकत हर नेता को डवलप करना चाहिए। हमें पोस्टमैन नहीं, कार्यकर्ता बनना है। किसी के कहने से नहीं, अपने एक्षन से बनते है। एक्षन में हमेषा यह ध्यान रखना चाहिए की हमारी स्वीकार्यता तभी होती है जब हम सबको साथ लेकर चलते है।

अब जान भी है और जहान भी है

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा की मोदी जी ने समय पर लाॅकडाउन कर देश को महामारी से बचाया है। जब कोरोना आया था तब हमारे पास सुविधाएं नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के उद्योग और टैलेंट को जगाया और देश में एक नहीं दो दो वैक्सीन बनी और दुनिया का सबसे बडा वैक्सीनेषन कार्यक्रम अब दूसरे चरण में पहुंच गया है। पीएम ने कहा था की जान है तो जहान है, और अब जान भी है और जहान भी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी ने देष में 11 करोड़ इज्जतघर बनाकर 11 करोड़ लोगों, बहनों को इज्जत देने का काम किया है। राजस्थान में 75 लाख टाॅयलेट्स बने है। इसका मतलब 75 लाख बहनें,उस 11 करोड़ में उनको इज्जत, एम्पाॅवरमेंट और सषक्तिकरण किया तो मोदी जी ने किया ।

किसानों के मुद्दे पर अपनी रोटियां सेंकती है कुछ पार्टियां

किसानों के मुद्दें पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा की किसानों के मामले में कुछ पार्टियां अपनी रोटियां सेंकते है और लोगों को गुमराह करती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के भले का सोचा है। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा की कांग्रेस इतने फ्रस्ट्रेशन में है सत्ता पाने के लिए की यह कुछ भी वादा करेंगे और जो वादा करेंगे उसको कभी निभाएंगे नहीं। वहीं बेरोजगारी के मामले में कांग्रेस की जानकारी जीरो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here