Home Rajasthan एक दुकान के विरोध में उतरे पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

एक दुकान के विरोध में उतरे पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

499
0
विरोध

द एंगल।

जयपुर।

पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ वार्ड 57 के भगवती नगर में मीट की दुकान खुलने के विरोध में स्थानीय नागरिकों के साथ धरने पर बैठे।

सराफ के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और निगम के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों से बातचीत में कालीचरण सराफ ने कहा कि रिहाईसी इलाके में मीट की दुकानों पर शराबी व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे वहां बहन बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है। इसलिए इन दुकानों के लाइसेंस रद्द करके बंद कराया जाए।

दुकान के विरोध में उतरे धरने पर –

निगम व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मीट की दुकानें बंद करने की कार्यवाही की उसके पश्चात सराफ धरने से उठे। धरने में सराफ के साथ शहर भाजपा उपाध्यक्ष ब्रहम कुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र पालीवाल, पार्षद, युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष गौरव तिवाड़ी, शहर मंत्री रेखा तिवाड़ी, मोर्चा अध्यक्ष अजय मिश्रा व अविनाश खतिरिया, मंडल महामंत्री राज कुलदीप सिंह, जितेन्द्र अजमेरा,वार्ड संयोजक डी डी सैनी, रोहित अजमेरा, दिनेश वर्मा, आलोक गुप्ता, चंद्र भाटिया, संजीव शर्मा, सर्वेश लोहीवाल, हरि अजमेरा, महेन्द्र अजमेरा, बाबूलाल दातोनिया, मीडिया संयोजक जगदीश खत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here