Home National सेक्स सीडी कांडः कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा-...

सेक्स सीडी कांडः कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- मामले की हो निष्पक्ष जांच

284
0

द एंगल
कर्नाटक।
कर्नाटक में सेक्स सीडी कांड में घिरे जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि रमेश जारकीहोली ने कहा की मैं सिर्फ नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। मुझ पर लगे आरोपों का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर मंत्री ने किया यौन शोषण

गौरतलब है की इस सीडी में कथित तौर पर रमेश जारकीहोली एक महिला के साथ नजर आ रहे है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने आरोप लगाया है की मंत्री जारकीहोली ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ यौन शोषण किया।

इस्तीफा देने से पहले जारकीहोली ने कहा था की उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई है। यह सीडी फर्जी है। अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।

कर्नाटक की राजनीति में आया भूचाल

वहीं सीडी सामने आने के बाद से ही कर्नाटक की राजनीति में भूचाल सा आ गया। कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी। साथ ही इस मामले में कानूनी एक्षन लेने की भी मांग की जा रही थी।

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को तत्काल प्रभाव से रमेश जारकीहोली का इस्तीफा लेना चाहिए और इस मामले में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।

कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, हमने साजिश के तहत ऐसे वीडियो बनाकर हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के कई मामलों को देखा है। जांच के बाद सच सामने आएगा। उसके बाद कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here