Home Crime खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, मामले...

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, मामले में एनआईए की हो सकती है एंट्री

25
0
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, मामले में एनआईए की हो सकती है एंट्री (फाइल इमेज)

The Angle

चंडीगढ़।

पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए राज्य में अभियान छेड़े हुए पंजाब पुलिस को दूसरे दिन भी सफलता हाथ नहीं लगी और अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इधर जालंधर रेंज के DIG स्वपन शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का खुलासा किया। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी से कनेक्शन सामने आने के बाद अब इस केस में NIA की एंट्री हो सकती है।

आनंदपुर खालसा फोर्स बनाने की थी तैयारी, हथियारों पर लिखा मिला एकेएफ

पुलिस ने खुलासा किया कि उसने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी कर ली थी। पुलिस को उनके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि उसके एक करीबी से 100 से ज्यादा अवैध कारतूस मिले। पूछताछ में उसने बताया कि अमृतपाल ने उसे ये कारतूस दिलाए थे।

अमृतपाल और उसके 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है केस

गौरतलब है कि अमृतसर पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख और उसके 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को अमृतपाल के 7 साथियों को जालंधर के मैहतपुर से पकड़ा था। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल हैं। पुलिस को इनके पास 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले थे। ये सभी अवैध हथियार हैं। इनका कोई लाइसेंस नहीं है।

अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 8 राइफल और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं। बता दें अमृतपाल को कल भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक भी उसकी तलाश कर रही है।

Previous articleसांसद घनश्याम तिवाड़ी की मांग- वक्फ बोर्ड की तरह बने हिंदू रिलीजियस एक्ट, रेल मंत्री वैष्णव बोले- मैं आपका भाई
Next articleप्रदेश के युवाओं की उम्मीदों को फिर लगेंगे पंख, जयपुर में राजस्थान आईटी डे फेस्टिवल 2023 का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here