Home Politics राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा-भ्रष्टाचार की आंच गहलोत तक जाएगी,भागते...

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा-भ्रष्टाचार की आंच गहलोत तक जाएगी,भागते फिरेंगे !

19
0
किरोडी लाल मीणा (फाइल फोटो )

प्रदेश बीजेपी मुख्यलाय पर आज प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड,और सांसद किरोडी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया.यहा सीपी जोशी ने कहा जल्द ही पीएम मोदी अजमेर के दौर पर आ रहे है .उसके लिए तैयारिया की जा रही है .वही सांसद मीणा ने सरकार पर बडा आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी डिग्री के जरिए कर्मचारियो और अधिकारियों को नौकरी लगाया गया.आने वाले कुछ समय में सरकार के और घोटालों को पोल खोलुंगा.साथ ही भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई और ईडी के द्वारा होनी चाहिए.

किरोड़ी ने लगाए गहलोत पर गंभीर आरोप

सांसद मीणा ने यहा प्रेस वार्ता में गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए.उन्होने कहा कि अगर आईटी विभाग में हुए घोटाले की जांच अगर ईडी और सीबीआई करती है तो उसकी आंच मुख्यमंत्री तक जाएगी.मुख्यमंत्री भी दावा करते है कि उन्होने कई मामलों की जांच के लिए ईडी को पत्र लिखा लेकिन ईडी ने किसी मामले में जांच नहीं कि .लेकिन अगर गहलोत जी इस मामले में पत्र लिख देंगे तो हम मान लेंगे की मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार की जांच में भेदभाव नहीं करते

किरोड़ी ने क्यों कहा दे दूंगा राजनीति से इस्तीफा ?

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर मेरे भ्रष्टाचार के मामले में जो तथ्य गलत हुए तो मैं राजनीति छोड दूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भ्रष्टाचार से पूरे देश की कांग्रेस चला रहे है और अब हर 7 दिन में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का खुलासा होगा .इस भ्रष्टाचार में अंत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी घेरे जाएंगे. सांसद मीणा ने डीओआईटी में 4 प्रकरणों में करीब साढ़े 3 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने राजकॉम्प, राजनेट सहित अन्य मामलों में बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाला करने का आरोप लगाया।

राजेंद्र राठौड और सीपी ने भी लगाए सरकार पर आरोप

इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए .उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार मे लिप्त है . सरकार एक जॉइंट डायरेक्टर को पकड़कर मामलें को बंद करना चाहती है। जबकि यहां 90 ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। 30 एडिशनल डायरेक्टर, 9 टेक्निकल डायरेक्टर, एक कमिश्नर, एक फाइनेंस सेकेट्री, एक एसीएस और उसके बाद खुद मुख्यमंत्री विराज रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करेगी, तभी पूरी चैन खुल पाएगी।

Previous articleकांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा-पायलट को जवाब तो गहलोत ही देंगे !
Next articleGehlot’s policy of giving Gas cylinder @Rs 500 will spoil the party of BJP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here