Home Education पेपर लीक मामले को लेकर दूसरे दिन फिर धरने पर बैठे किरोड़ी...

पेपर लीक मामले को लेकर दूसरे दिन फिर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा

44
0
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दूसरे दिन फिर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा

The Angle

जयपुर।

राजस्थान में भर्तियों में पेपर लीक की घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी है। इससे पहले डॉ. मीणा ने कल समर्थकों के साथ दौसा से जयपुर कूच किया था। लेकिन पुलिस ने चंद्र महल गार्डन के पास उनका काफिला रोक लिया था। उसके बाद डॉ. मीणा चंद्रमहल गार्डन पर ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। हालांकि बाद में यातायात ठप्प हो जाने से हुई लोगों को परेशानी को देखते हुए उन्होंने धरना उठा लिया था। लेकिन आज सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद भाजपा सांसद जैन धर्मशाला में फिर धरने पर बैठ गए।

कल किरोड़ी ने दौसा से जयपुर के लिए किया था कूच, पुलिस ने घुसने से रोका

बता दें कल सांसद किरोड़ी मीणा बड़ी संख्या में बेरोजगारों और अपने समर्थकों के साथ वाहनों में सवार होकर दौसा से जयपुर के नजदीक पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने शहर में प्रवेश करने से ही मार्च को रोक दिया था। पुलिस ने मार्च को जयपुर में घाट की गुणी से पहले जयपुर-आगरा राजमार्ग पर शहर में प्रवेश करने से रोक दिया था, जिसके बाद मीणा वहीं धरने पर बैठ गए।

किरोड़ी लाल मीणा का दावा- पेपर लीक मामले में सीएमओ के अधिकारी शामिल

यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं। सरकार क्यों डरी हुई है। इसमें कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों की संलिप्तता है और सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री पहले ही विपक्ष के ऐसे तमाम आरोपों को खारिज कर चुके हैं और कह चुके हैं कि पेपर लीक में कोई राजनेता या अधिकारी शामिल नहीं था।

सरकार ने विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग को सदन में किया खारिज

गौरतलब है कि पिछले महीने हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था। इससे पहले भी कुछ भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। विपक्षी भाजपा पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि पेपर लीक में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के नेता शामिल हैं। विपक्ष ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था। वहीं सरकार ने विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए इस मामले पर बयान दिया था।

Previous articleपेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच नहीं करवाएगी सरकार, मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में स्पष्ट की स्थिति
Next articleख्वाजा के दर पर हाजिरी लगाने अजमेर पहुंचा पाकिस्तानी जत्था, 2 साल बाद करेंगे जियारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here