The Angle
जयपुर।
राजस्थान सरकार के खिलाफ 4 सूत्री मांगों को लेकर बीते 5 दिन से धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा को सचिन पायलट के बाद अब एक और विधायक का समर्थन मिल गया है। खास बात यह है कि पायलट ने जहां इशारों-इशारों में किरोड़ी की मांगों का समर्थन किया था, वहीं पायलट समर्थक ये विधायक तो किरोड़ी मीणा के सपोर्ट में धरना स्थल पर ही पहुंच गए। दरअसल देवली-उनियारा से कांग्रेस विधायक और पूर्व में भाजपा से सांसद रह चुके हरीश चंद्र मीणा धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल ने हरीश मीणा से सचिन पायलट को भी साथ लेकर आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पूरे मजबूत हो जाएंगे। आप सचिन पायलट को लेकर आ जाओ, फिर अपन चलते हैं तीनों।
हरीश मीणा बोले- मैं युवाओं के साथ, इनकी मांगों के साथ, किरोड़ी बोले- पायलट भी आ जाते, वो भी युवा
इसका जवाब देते हुए हरीश मीणा ने कहा कि मैं इन युवाओं के साथ हूं, इनकी मांगों के साथ हूं। इनके हक के साथ हूं। जिसपर किरोड़ी लाल ने कहा कि युवाओं के साथ तो पायलट साहब भी है। यही कहा है ना उन्होंने। तो अगर वह भी आ जाए वो तो युवा है। जिस पर जवाब देते हुए हरीश ने कहा कि मैं झांसी के मैदान में आपके साथ हूं।
सरकार को दी जयपुर में महापड़ाव डालने की चेतावनी
दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 5 दिनों से जयपुर के आगरा रोड पर धरने पर बैठे हैं। सांसद मीणा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे। वहीं इससे पहले विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे।
किरोड़ी बोले- युवाओं की परेशानी भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे गहलोत
इस दौरान किरोड़ी ने कहा कि राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं, जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी में लग रहे हैं, जिससे राजस्थान के युवाओं का हक छिन रहा है। सीएम अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जातीं, मैं यहीं धरने पर बैठा रहूंगा।