Home Agriculture दिल्लीः किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में अब तक 22...

दिल्लीः किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में अब तक 22 FIR दर्ज, लाल किले और सिंघु बाॅर्डर पर बढ़ी सुरक्षा

352
0

द एंगल
दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुए उत्पात में अब तक 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। लाल किले और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, मेट्रो मैनेजमेंट ने आज फिर लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है, वहीं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट बंद किए गए हैं। वही सुरक्षा की दृष्टि से आज भी दिल्ली में कई रास्ते बंद है।

हिंसा को लेकर राकेश टिकैत का बयान

26 जनवरी को हुए उपद्रव में करीब 86 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले 2 महीने से चल रही है। कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश

वहीं मंगलवार को हुई हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई। शाह ने राजधानी में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजने के आदेश दिए। दिल्ली पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सात थ्प्त् दर्ज की हैं। वहीं, दिल्ली की हिंसा के बाद हरियाणा में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई। मुख्यमंत्री खट्टर ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली से सटे तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस बंद कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here