Home National जानिए कितनी खतरनाक है विशाखापत्तनम हादसे में लीक हुई गैस ?

जानिए कितनी खतरनाक है विशाखापत्तनम हादसे में लीक हुई गैस ?

624
0

द एंगल।

विशाखापत्तनम।

विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में आज तड़के एक फार्मा कंपनी के प्लांट में करीब 2:30 बजे स्टाइरिन गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 1 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया है। स्टाइरिन गैस लीक से 3 किलो मीटर का इलाका प्रभावित हुआ है। एहतियातन 6 गांवों को खाली करा लिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गैस इन्सानों के लिए कितनी खतरनाक है ?

स्टाइरिन गैस कितनी खतरनाक है ?

  • स्टाइरिन गैस का इस्तेमाल प्लास्टिक, पेंट, टायर जैसी चीजें बनाने में किया जाता है।
  • शरीर में स्टाइरिन गैस जाने से जलन महसूस होने लगती है और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर इसका सीधा असर होता है।
  • यह गैस बच्चों, सांस के मरीजों के लिए खास तौर पर खतरनाक है।

स्टाइरीन गैस का शरीर पर असर

स्टाइरीन गैस का शरीर पर खतरनाक असर पड़ता है। इस गैस के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी, शरीर पर रैशेज, आखों में जलन, उल्टी और बेहोशी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे मरीज की जान भी जा सकती है।

पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, हरसंभव मदद के दिए निर्देश

विशाखापत्तनम में स्टाइरिन गैस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीएमए की बैठक बुलाई गई। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे। इसके अलावा डिसास्टर मैनेजमेंट से जुड़े आला अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने हरसंभव मदद के निर्देश दिए।

राहुल गांधी ने की मदद की अपील

वहीं राहुल गांधी ने स्टाइरिन गैस लीक घटना पर दुःख जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है। राहुल ने कहा, ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करें। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जो किसी अपने को खो चुके हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों।’

जगन सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तड़के विशाखापत्तनम में एक निजी फर्म में स्टाइरिन गैस रिसाव के कारण मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। मैंने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक राहत उपाय प्रदान करने का निर्देश दिया।

बीजेपी ने की तत्काल मदद की मांग

बीजेपी ने स्टाइरिन गैस लीक घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार को आपातकालीन चिकित्सा राहत प्रदान करने और बाकी गांवों में शेष लोगों के बचाव का कार्य करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। सभी संसाधनों को बचाव और राहत में लगाना चाहिए। बता दें स्टाइरिन गैस के रिसाव के कारण कई गांव के लोग गंभीर खतरे का सामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here