Home National जानिए राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर क्या कुछ बोले भाजपा नेता

जानिए राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर क्या कुछ बोले भाजपा नेता

616
0

द एंगल।

जयपुर।

राजस्थान में सियासी हलचल लगातार बरकरार है। ऐसे में पार्टी के अंदर की रार जहां खुलकर सामने आ गई है, कथिक रूप से माने जाने वाली कांग्रेस में गहलोत खेमा और पायलट खेमा की बात आज जगजाहिर हो चुकी है। ऐसे में जहां गहलोत सरकार पर कहीं न कहीं अभी भी कुछ संकट बरकरार है वहीं बीजेP भी इस पूरे घटनाक्रम पर बयानबाजी करने से नहीं चूक रही है। ऐसे में बीजेP नेताओं ने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं।

ओम माथुर बोले- जो बहुमत में होगा वो सरकार बनाएगा

बीजेP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राजस्थान के मौजूदा हालात पर कहा कि, राजनीति में किस लिए आए हैं लोग, राजनीति में अगर कुछ भी होता है तो जिसके पास भी बहुमत है, और मैंने उसको स्पष्ट भी किया कृपा करके आप इसको ठीक करें, मैंने कहा कि आम चुनावों में वो अल्पमत में, हम बहुत पीछे थे पूर्ण बहुमत में उनसे इसलिए उनका जो बहुमत जुटाकर के सरकार बना ली क्योंकि हम पीछे थे। तो ये जनरल है कि जिसके पास बहुमत है वो सरकार बनाएगा। उनमें एक तो कह रहा है कि अल्पमत में है, एक कह रहा है बहुमत में है।

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ बोले- ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी गहलोत की सल्तनत

राजस्थान में बीजेP के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपनी गिरती सल्तनत को बचाने के लिए आखिर कांग्रेस की सरकार ने व्हिप जारी करवाई है। मैं समझता हूं संसदीय ज्ञान जिसको हो, जिसको मालूम है व्हिव जब जारी की जाती है जब सदन चल रहा हो, सदन में कोई बिल के पारण का समय हो। इस प्रकार की फर्जी व्हिप के द्वारा अपने उन लोगों को जो इनके बंधन से मुक्त हो चुके हैं, उनपर दबाव बनाने की राजनीति कांग्रेस सरकार कर रही है, लगभग 43 से ज्यादा सदस्यों का विश्वास ये खो चुकी है और ज्यों ही पुलिस का पहरा खत्म होगा, पुलिस के पहरे में जनप्रतिनिधियों को कैद किया हुआ है, पुलिस का पहरा ज्यों ही उठेगा, सब अपने-अपने मुकाम पर निकल पड़ेंगे और ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी ये सल्तनत और अशोक गहलोत जी की सरकार।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

  • कांग्रेस में पीढ़ी का बदलाव नहीं हुआ, पुराने लोगों की उपेक्षा हुई और नए नेतृत्व पर प्रश्न खड़े किए, उनपर शंका की इसलिए केवल नेहरू गांधी खानदान के जो पिछलग्गू लोग थे उनको सत्ता का सुख मिलता रहा लेकिन बाकि लोग उपेक्षित रहे।
  • ये बात साबित हो गई कि युग के हिसाब से कांग्रेस ने खुद को बदला नहीं
  • भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद इन सबके आधार पर सत्ता पर बैठी हुई कांग्रेस को 2014 में पूरी तरह से हिंदुस्तान की जनता ने मुक्त कर दिया, 2019 में भी ये साबित हुआ है।
  • राजस्थान में दो दशकों में कांग्रेस को दो बार अवसर मिला, पिछली बार भी वो अल्पमत में थे, बसपा को तोड़कर उन्होंने अपनी सत्ता बचाई, 2018 में भी ये खेल हुआ।
  • निर्दलीयों और बसपा विधायकों के समर्थन से ये सरकार टिकी हुई थी
  • विधायकों का कम होना उनकी कमजोरी है
  • कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि हम लोग सोते रहते हैं और हमारे घोड़े भाग जाते हैं। ये इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पार्टी कमजोर होती जा रही है।
  • पार्टी के कद्दावर नेता जिन्होंने 5 साल घूम-घूमकर पार्टी के लिए मेहनत की, उनकी उपेक्षा की गई तो नतीजा सबके सामने है।

राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ के यहां इनकम टैक्स के छापों को लेकर भी बोले बीजेP प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

  • पौने 2 साल में कांग्रेस ने जितने वायदे किए उसपर खरी नहीं उतरी।
  • कोई भी काम नहीं किया सिवाय लीपा-पोती के, बयानबाजी के और हद की बात है कि पूरी सरकारी मशीनरी इस पूरे पौने दो साल में कलक्टर से लेकर चपरासी तक कोरोना काल में अशोक गहलोत की सरकार को बचाने में लगी हुई है। ये साफ तौर पर जाहिर है कि ये सरकार पूरे तौर से जनता के मन से भी उतर गई।
  • बहुमत का आंकड़ा केवल बनावटी आंकड़ा दिखता है, मुझे लगता है बहुत कुछ पर्दे के पीछे है, बहुत कुछ होना बाकि है।
  • मेरी उनकी नसीहत कि आरोप लगाने की बजाय काम करें, ये साबित हो गया कि झगड़ा उनका अपना था। अपना घर संभाल नहीं पाए तोहमद हमारे ऊपर लगा रहे थे।
  • उनके आलाकमान में बुद्धिकौशल होता, सूझबूझ होती तो शायद ये नौबत नहीं आती।
  • वर्तमान परिस्थितियों से साबित हो गया कि देश को चलाने में राष्ट्रवाद का विचार और राष्ट्रवाद के कारक नरेंद्र मोदी जी अमित शाह जी भाजपा देश पर एक अच्छा शासन चला सकती है।
  • कांग्रेस सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बूते तो राजनीतिक तौर पर देश की जनता के मन में जगह नहीं बना सकती।
  • जिस पार्टी में राज्यसभा चुनाव में 123 वोट पड़े वो आज कम क्यों हुए।
  • इनकम टैक्स की रेड को लेकर पूनिया बोले- ये महज एक संयोग होगा ये एजेंसियां स्वतंत्र हैं, ऐसा नहीं है कि आज सुबह मन बनाया और दोपहर को छापे पड़ गए, इनके लिए पूरी कार्रवाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here