Home Entertainment लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर, शरीर के इस अंग ने काम करना किया...

लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर, शरीर के इस अंग ने काम करना किया बंद

622
0
वेंटिलेटर

द एंगल।

मुंबई।

हाल ही में 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मानाने वाली लता की तबीयत अचानक ख़राब हो गई। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत बेहद खराब है। वे लंग इन्‍फेक्‍शन की गंभीर समस्‍या से जूझ रही हैं, जिस कारण उन्‍हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। रविवार रात 2 बजे सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। तब से उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।

वेंटिलेटर पर है लता-

डॉक्टर निजता के चलते लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे थे। कल सोमवार को उनकी भतीजी के हवाले से चली मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लता की तबीयत अब ठीक है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर पहुंचा दिया गया है। पर कुछ ही देर बार लता की बहन के हवाले से खबर आई कि लता अस्पताल में वेंटिलेटर पर ही हैं।

बायां वेट्रिकुलर फ़ैल हो चुका है-

लता मंगेश्कर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्‍शन से जूझ रही हैं। इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्‍टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बातचीत में बताया है, ‘उन्‍हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है।उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। बायां वेट्रिकुलर ही हृदय को सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है। शरीर के सामान्‍य और स्वस्थ तरीके से काम करने के लिए इसका ठीक होना बहुत जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here