Home National देश के कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदेश...

देश के कई स्थानों पर हुई हल्की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदेश में भी बदला मौसम का मिजाज

575
0

दा एंगल।
जयपुर।
देश में शीतलहर का कहर जारी है। शीतलहर की वजह से देश में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के अधिकतर स्थानों पर आज मौसम बदल गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है जिसने मौसम को और ठंडा कर दिया है। बारिश होने से ठिठुरन और बढ़ गई है। शीतलहर और कोहरे से परेशान लोगों के लिए बारिश ने और मुसीबत बढ़ा दी है।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश

मौसम विभाग के का कहना है कि आज पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। इस वजह से आज से लेकर 6 जनवरी तक लोगों को सर्द हवाओं से राहत मिलेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 3 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है। इससे हल्की ठंड बढ़ेगी वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर भी बनेगा।

देश कई भागों में बदला मौसम

वहीं, प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात के असर के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट तो देखी जा रही है लेकिन फिलहाल पौष मास में सर्दी से राहत नहीं मिल रही। आज जयपुर, सीकर, टोंक, बूंदी, कोटा , भरतपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से ठंड ओर बढ गई है, वहीं कोहरा, बादल छाने से सूर्यदेव ने आमजन को दर्शन नहीं दिए।

वहीं मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मावठ होने से फसलों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि छह जनवरी तक पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।

सात जनवरी से उत्तर भारत में तेज शीत लहर चलेगी। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक चार जनवरी तक राजधानी जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here