Home Angle LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की...

LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक, रक्षा मंत्री भी शामिल

419
0

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ऐक्शन मोड में हैं। एक ओर जहां पीएम मोदी ने आज एक आपात बैठक बुलाई है, वहीं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज कश्मीर के दौरे पर जाएंगे।

खास बातें

  • 300 किलो विस्फोटक भरी कार से जैश आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले में मारी टक्कर, 37 शहीद
  • 2547 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे 78 वाहन, बस के परखच्चे उड़े
  • 37 शहीद जवानों के नाम की सीआरपीएफ सूत्रों ने की पुष्टि
  • 250 किलो से अधिक विस्फोटक से लैस थी एसयूवी
  • पुलवामा में हाईवे पर घात  लगाकर बैठे थे आतंकी, गोलियां भी दागीं, जैश ने ली जिम्मेदारी
  • जांच के लिए आज पहुंचेगी एनआईए-एनएसजी की टीम, कैबिनेट की बैठक आज
  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस हमले के बाद आज जम्मू-कश्मीर को दौरा कर सकते हैं
  • पुलवामा में हुए आंतकी हमले के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
  • दिल्लीः सीसीएस की बैठक के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे गृह मंत्री निर्मला सीतरमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, और एनएसए अजीत डोभाल।

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकतर जवान छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में अपराह्न करीब 3:15 बजे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। हमलावर की पहचान पुलवामा के काकापोरा निवासी आदिल अहमद के तौर पर हुई है। आदिल 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह चकमा देकर भाग निकला था।मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर कार में 350 किलोग्राम विस्फोटक लेकर आया था। वह गलत दिशा में कार चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 जवान यात्रा कर रहे थे। शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके हैं कि चिकित्सकों के लिए हताहतों की वास्तविक संख्या बताना कठिन हो रहा है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here