The Angle
जयपुर।
मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही देश-प्रदेश की आबोहवा में रंग-गुलाल और होली पर बनने वाले पकवानों की महक घुलने लगी है। होली हालांकि 7 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन मिठाई की दुकानें जहां अभी से सजने लगी हैं, वहीं आम लोग अपने घरों में मिठाई और पकवान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे समय में देश की तेल और घरेलू गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम उपभोक्ता की खुशियों में रंग में भंग डालने का काम किया है।
आम उपभोक्ता की जेब पर फिर बढ़ा महंगाई का भार
होली पर तरह-तरह के पकवान बनाकर अपने मेहमानों का स्वागत करने की योजना बना रही गृहणियों को भी अपनी योजना पर फिर से सोचना पड़ सकता है क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं कमर्शिययल गैस सिलेंडर पर भी 350 रुपए बढ़ाए गए हैं। ऐसे में होली के मौके पर भी आम उपभोक्ता का बजट गड़बड़ा सकता है।
घरेलू गैस सिलेंडर 1100 रुपए, कमर्शियल 2100 रुपए के पार पहुंचा
इसके साथ ही जयपुर की बात करें तो यहां घरेलू गैस सिलेंडर अब 1 हजार 106 रुपए 50 पैसे में मिलेगा, जबकि कमर्शियल सिलेंडर अब 2 हजार 138 रुपए का मिलेगा। बढ़ी हुई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। ये स्थिति तब है जब विधानसभा से लेकर संसद तक विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था और कांग्रेस पार्टी ने देशभर में सड़कों पर उतरकर इसका विरोध जताया था। हालांकि राजस्थान सरकार ने अपने हालिया बजट के जरिए आम उपभोक्ता की जेब पर महंगाई के चलते पड़ रहे अतिरिक्त भार को कुछ हद तक कम करने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन मार्च के पहले ही दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने से आम उपभोक्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।