Home International Health कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र...

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र की सीमा को किया सील, छत्तीसगढ़ में भी आने जाने पर लगेगा प्रतिबंध

328
0

The Angle
मध्यप्रदेश।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। उन्होने कहा की हमारे पड़ोसी राज्यों की स्थिति बहुत बुरी है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। इसलिए हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ से भी आने जाने पर प्रतिबंध लगेगा।

केवल मानवीय दृष्टिकोण से जिनका आना जाना जरूरी है, वो ही आ जा सकेंगे और सामान की आवाजाही हो सकेगी। इसी के साथ सीएम चौहान ने लोगों से अपील की कि अनावश्यक रूप से इन राज्यों में ना जाए। उन्होने कहा की संक्रमण को रोकने के लिए हमें इस तरह के प्रयास करने जरूरी है।

उन्होने कहा की देश और दुनिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर रहा है। स्थिति काबू से बाहर हो जाए, ऐसा हम होने नहीं देंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से मास्क लगाने, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने और सरकार का सहयोग करने की अपील की है।

उन्होने कहा की पूरी दुनिया में महासंक्रमण का दौर चल रहा है। यह हम सबके लिए संकट का समय है। दुनिया के कई देषों में लाॅकडाउन हो गया है। शिवराज सिंह ने कहा की कोरोना संक्रमण की लडाई ऐसी है जिसमें हम सब मिलकर ही लड़ सकते है।

कभी कभी मानवता पर ऐसे संकट भी आते है जब केवल सरकार के प्रयास ही काम नहीं करते है। इसमें जनता को भी जुटना पड़ता है और समाज को भी खड़ा होना पड़ता है। सीएम चैहान ने कहा की हम लगातार कोषिष कर रहे है। हर जिले की समीक्षा कर रहे है।

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक

वहीं प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं।

राजस्थान सरकार भी उठा सकती है सख्त कदम

इसी के साथ राजस्थान सरकार भी कोरोना को लेकर आज नई गाईडलाइन जारी कर सकती है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here