Home National आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से आठ...

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से आठ लोगों की मौत, हजारों लोग पड़े बीमार, प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

333
0

दा एंगल।
विशाखापट्टनम ।

आंध्र प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में हुआ है। यहां पर आंध्र प्रदेश में एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल में रिसाव हो गया है। गैस रिसाव से अब तक आठ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच हजार से अधिक लोग से पीड़ित हो गए हैं। अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सांस लेने में तकलीफ के चलते लोग सड़कों पर जहां-तहां बेहोश पड़े हुए हैं।

बीमार लोगों को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। बुजुर्ग और बच्चों की हालत ज्यादा खराब है। हादसा विशाखापट्टनम स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गुरुवार तड़के हुआ। अचानक गैस रिसाव के चलते प्लांट के 3 किमी के दायरे तक लोगों में दहशत फैली हुई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजाग गैस रिसाव के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की है। उन्होंने जनता को हरसंभव मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना परेशान करने वाली है। सरकार निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

कई लोग घरों में ही गिरकर बेहोश हो गए

राज्य के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि गैस करीब 3 किलोमीटर के दायरे में फैली है। खबर लगते ही कई लोग मौके पर भी पहुंचे, लेकिन आंखों में जलन और गैस की बदबू के कारण वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले हैं। कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। कुछ के शरीर पर लाल निशान पड़ गए।

तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित

बताया जा रहा है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस लीक होने की वजह से कंपनी के आसपास के तीन किलोमीटर तक के इलाके प्रभावित हैं। गैस लीक होने के का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here