Home National फिर चुनावी मैदान में उतरेंगी ममता बनर्जी, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

फिर चुनावी मैदान में उतरेंगी ममता बनर्जी, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

382
0
ममता बनर्जी (फाइल इमेज)

The Angle

कोलकाता।

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हारने के बाद भी ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं क्योंकि उनकी पार्टी को प्रदेश की जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है। इसलिए ममता बनर्जी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर से उप चुनाव लड़ेंगी। ये सीट आज भवानीपुर से विधायक और टीएमसी नेता शोभनदेव चटर्जी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई है।

शोभनदेव चटर्जी खरदाह सीट से लड़ सकते हैं उपचुनाव

शोभनदेव चटर्जी का इस्‍तीफा स्‍वीकार करते हुए विधानसभा स्‍पीकर विमान बनर्जी ने कहा, ‘मैंने शोभनदेव चटर्जी से पूछा कि कहीं उन्‍होंने दबाव में तो इस्‍तीफा नहीं दिया। मैं उनके जवाब से संतुष्‍ट हूं और उनका इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।’ अपने इस्‍तीफे से पहले शोभनदेव ने कहा, ‘मुख्‍यमंत्री को छह महीने के भीतर किसी भी विधानसभा सीट पर जीतना है। मैं उनकी सीट से खड़ा हुआ और जीत गया। मैं विधायक पद इसलिए छोड़ रहा हूं कि वह निष्‍पक्ष तरीके से चुनाव जीत कर मुख्‍यमंत्री बनी रहें।’ सूत्रों का कहना है कि 70 वर्षीय शोभनदेव खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

ममता बनर्जी के किसी अन्य सीट से भी नामांकन करने को लेकर पीएम मोदी ने किया था सवाल

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया था कि अभी भी आखिरी चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘दीदी… जरा बताइए। इस बात में कितनी सच्चाई है…यहां कानाफूसी चल रही है कि आप अचानक किसी एक सीट पर फॉर्म भरने जा रही हो ? क्या यह सच्चाई है ?’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी पहली बार नंदीग्राम गईं और वहां की जनता ने उन्हें दिखा दिया। उन्होंने कहा, ‘आप कहीं और जाएंगी तो वहां भी बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here