The Angle
जयपुर।
राज्य में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी मेडिकल संस्थानों का विरोध जारी है। वहीं अब भाजपा भी उनके समर्थन में आ गई है। उधर विरोध के बीच गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बिल में अगर कोई खामी है तो उसके सुझाव दें। उन पर विचार करेंगे, लेकिन राइट टू हेल्थ बिल प्रदेश की जनता के हित में है और इसे लाकर रहेंगे।
राइट टू हेल्थ बिल को मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बताया जनता और डॉक्टर्स के लिए जरूरी
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान विधानसभा में मीडिया से बातचीत में कहा कि राइट टू हेल्थ बिल चिकित्सकों और प्रदेश की जनता के हित में है और सभी के लिए जरूरी है। सरकार इसी सत्र में राइट टू हेल्थ बिल ला रही है। चिकित्सकों का हम सम्मान करते हैं अगर उन्हें लगता है कि बिल में कोई कमी है तो उन्हें सुझाव देना चाहिए। सरकार ने सभी से सुझाव मांगे हैं। हमारे पास जो भी सुझाव आए या आ रहे हैं, उनको बिल में शामिल करेंगे। वे भी अपना सुझाव दें, उनके सुझावों को भी बिल में शामिल करेंगे।
खाचरियावास ने भाजपा को घेरा, बोले- केंद्र ने जो वादे किए वो आज तक पूरे नहीं हुए
वहीं खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है कि हमने जन घोषणाओं को पूरा नहीं किया। हमारी सरकार ने जन घोषणा पत्र के 86 फीसदी वादों को पूरा किया है। बजट घोषणाओं को भी पूरा किया है और इस बार जो बजट आएगा, वह पूरी तरह से युवाओं को समर्पित होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे जनता से किए थे वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं, वह उनको दिखाई नहीं देता। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार आमजन की नहीं सुन रही है। बीजेपी के नेता सिर्फ और सिर्फ दुष्प्रचार कर सकते हैं।