Home Politics नीमकाथाना को जिला बनाने पर आपस में भिड़े पायलट गुट के मंत्री-विधायक

नीमकाथाना को जिला बनाने पर आपस में भिड़े पायलट गुट के मंत्री-विधायक

301
0

द एंगल

जयपुर.

राजस्थान में पायलट कैंप के विधायक जिला बनाने की मांग को लेकर भिड़ गए। पायलट कैंप के माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और सुरेश मोदी ने एक-दूसरे पर पलटवार किया है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग का विरोध करते हुए उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग की है। 

सुरेश मोदी को तो वोट लेने हैं-गुढ़ा

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने नीमकाथाना को जिला बनाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए झुंझुनूं के उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग कर दी है। गुढ़ा ने चेतावनी दी है कि उदयपुरवाटी के लोग नीमकाथाना में शामिल नहीं होंगे। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा की नीमकाथाना से तो उदयपुरवाटी को जिला बनाना ज्यादा ठीक है। खंडेला हमसे केवल 17 से 18 किलोमीटर पड़ता है। खंडेला, खेतड़ी ये पास में होने से इसमें जोड़े जा सकते हैं। मेरी जानकारी के हिसाब से जिला नहीं बन रहा है। ये राजनीतिक तौर पर बातें कही जा रही हैं, जिनका कोई दम नहीं है। सुरेश मोदी को तो वोट लेने हैं। वो कैसे कहेंगे कि जिला नहीं बनेगा। वो तो कोशिश भी करेंगे। पहली बात तो नीमकाथाना जिला बन ही नहीं रहा, दूसरी- हम उदयपुरवाटी के लोग नीमकाथाना में नहीं जाएंगे।

सुरेश मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाने का भेजा प्रस्ताव, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने किया विरोध

बता दें मंत्री राजेंद्र गुढ़ा गहलोत कैंप के माने जाते थे, लेकिन सियासी संकट में पाला बदल लिया। जबकि विधायक सुरेश मोदी शुरू से ही पायलट कैंप विधायक माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में नए जिलों की संभावना का पता लगाने के लिए सीएम गहलोत ने सेवानिवृत्त आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। कमेटी के 60 से ज्यादा प्रस्ताव मिले थे। सीएम गहलोत ने नए जिले बनाने के संकेत भी दिए थे। इसी बीच कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग करते हुए प्रस्ताव भेजने का दावा किया लेकिन ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा खुलकर इसके विरोध में उतर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here